Toyota Hyder Hybrid की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने पिछले साल 

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई अपनी एसयूवी 

अर्बन क्रूजर हाईराइडर के स्ट्रांग-हाइब्रिड वर्जन की कीमतों में

50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।  

यह कार तीन ट्रिम्स S, G और V में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में आती है।  

अब इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन की शुरुआती 

एक्स-शोरूम कीमत 15.61 लाख रुपये हो गई है।