Vivo Y29s 5G में फास्ट परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन देखें 

इस स्मार्टफोन पर 6.74” का बढ़ा सा LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा LCD डिस्प्ले 90Hz तक रिफ्रेश रेट है 

इस स्मार्टफोन पर Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है।  

इसके बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।  

Vivo Y29s 5G में 5500mAh का बैटरी दिया गया है। यह दमदार बैटरी 15 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है।  

यह टाइटेनियम गोल्ड और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

Vivo Y29s 5G स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। 

Honda SP 125 में जबरदस्त माइलेज और स्टाइलिश लुक का कमाल