Vivo Y36 5G: सस्ता 5G फोन, तगड़े फीचर्स के साथ धांसू डील! 

Vivo Y36 5G में 6.64 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है  

Vivo Y36 5G में 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है 

Vivo Y36 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है 

Vivo Y36 5G फोन स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है 

Vivo Y36 5G में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44 वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है 

इसे वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा 

Vivo Y36 5G 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा 

Infinix GT Pro 5G: गेमिंग का बाप, जबरदस्त स्पीड और पावर!