Weekend OTT Release: दोस्तों! आज के घर में लोग फिल्मों से ज्यादा सीरीज पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि वीकेंड पर लोग बड़ी संख्या में सीरीज देख रहे हैं। और अलग से अलग सीरीज की तलाश में है। जिसके कारण सीरीज के मैकर्स इस पर खूब पैसे भी लगा रहे हैं। यदि आप भी सीरीज देखने की शौकीन है, तो आपको बता दे कि इस हफ्ते k ड्रामा के साथ-साथ हॉरर वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है। इसके लिए लोग काफी उत्सुक है। तो लिए इस वीकेंड रिलीज होने वाली सीरीज के बारे में थोड़ी विस्तार से जाने।
और पढे
- Fasting Health Tips: इन चीजों का सेवन करने से नहीं होगा आपके व्रत को कोई नुकसान, आए जानें
- Monsoon Recipes: जानिए मानसून सीजन में अरबी के पत्तों से बनने वाली दो स्वादिस्ट रेसिपी
इस वीकेंड OTT पर धमाल मचाने वाले यह कुछ रोमांटिक वेब सीरीज
जैसा कि आप सभी जानते हैं हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई-नई वेब सीरीज रिलीज होती है। इसके लिए उनके दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी तरह इस वीकेंड भी इस प्लेटफार्म पर काफी सारी अलग के ड्रामा और वेब सीरीज आने वाली है। जिसको लेकर लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कई नए-नए सीरीज OTT के प्लेटफार्म जैसे कि अमेजॉन प्राइम वीडियो, disney+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि पर आ रही है।
- सबसे पहले बात करते हैं मिस्टर कोलकाता की। यह सीरीज 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके डायरेक्टर सुरोजित चैटर्जी हैं। यह OTT के नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
- इसके बाद द चैलेंजिंग को देखते हैं। यह एक हॉरर ड्रामा है। जो की Victor LaValle नावुल पर पूरी तरह से आधारित है। आपको बता दे किया यह ड्रामा एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज होगी।
- इनके बाद देखते हैं ए टाइम कॉल्ड यू को। योर सीरीज 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। आज के दौर में ज्यादातर लोग कोरियन सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। उनकी तरह यदि आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन है। तो आपके लिए अ टाइम कोल्ड यू एक बेहतर ऑप्शन है।
- दोस्तों! सीरीज के मामले में इस हफ्ते 8 सितंबर को रिलीज होने वाली स्पाई ऑप्स भी कुछ काम नहीं है। यदि आप भी स्पाई वेब सीरीज के शौकीन है, तो आप इसे किसी भी हाल में मिस ना करें। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।
इसके अलावा अन्य बहुत सारे वेब सीरीज और के ड्रामा जो इस वीकेंड OTT के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। जो लोगों को बेहद पसंद आने वाली है। उनमें कुछ के नाम बर्निंग बॉडी, द ब्लैक डेमन, सिटिंग इन ब्रास की केक आदि