itel P65C Price: ज्यादातर लोग आईटेल के Smartphones को किफायती कीमत साथ ही दमदार प्रदर्शन के कारण काफी पसंद करते है। अब आईटेल ने आपने P सीरीज के नए बजट स्मार्टफोन itel P65C को लॉन्च कर दिया है। जो फिलहाल भारत में तो नहीं लेकिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को itel ने एंट्री लेवल बजट में लॉन्च किया है।
itel P65C स्मार्टफोन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को जाम्बिया में काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। itel P65C के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर 8GB तक RAM और 5000mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। बहुत ही जल्द इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए itel P65C Specifications साथ ही इस दमदार स्मार्टफोन के कीमत के बारे में जानते है।
itel P65C Price
itel P65C Smartphone को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेवल प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। लेकिन बहुत ही जल्द इस बजट स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यदि itel P65C Price की बात करें, तो itel ने आपने P सीरीज के इस बजट स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की प्राइस जाम्बिया में K2,200 है। जो भारतीय रुपए (INR) के अनुसार लगभग ₹7,000 के करीब होता है। और इसके RAM को हम 8GB तक बर्चुअली बढ़ा सकते है।
itel P65C Display
itel P65C Display की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर एंट्री लेवल बजट के अनुसार हमें itel के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि itel P65C डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर 6.6” का पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
itel P65C Specifications
itel P65C स्मार्टफोन पर बजट के अनुसार हमें सिर्फ बढ़ा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी दमदार स्पेसिफिकेशंस भी देखने को मिल जाता है। यदि itel P65C Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T606 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन पर वर्चुअल RAM का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसके जरिए इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ा सकते है।
itel P65C Camera & Battery
itel P65C Camera की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें itel के तरफ से सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। itel P65C स्मार्टफोन के बैक पर 13MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं itel P65C Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो की 18 Watt के Fast Charging फीचर को सपोर्ट भी करता है।
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, 8GB तक RAM के साथ मिलेगी 50MP कैमरा
- 8GB तक RAM और 50MP कैमरा के साथ Infinix Hot 50 4G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- कातिल लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ New Rajdoot जल्द होगी लॉन्च, Bullet और Jawa को देगी टक्कर