Apache का मार्केट मे पुंगी बजाने आया Yamaha का न्यू सस्ता और शानदार Bike, देखे फीचर्स

Published on:

Follow Us

Yamaha MT15 Bike : यामाहा की तरफ से सस्ते और तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुआ यह नए मॉडल और नए फीचर्स वाला तगड़ा बाइक. इस बाइक में आपको काफी तगड़े और शानदार पिक्चर्स देखने को मिल जाएंगे। अगर आप कोई नया बढ़िया बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जी अंदर फीचर्स के साथ देखने को मिल जाए, तो आप Yamaha के इस बाइक ऑप्शन में रख सकते हैं। या बाइक काफी तगड़े और जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है।

Yamaha MT15 Bike का शानदार और न्यू फीचर्स

अगर हम बात करते हैं यामाहा की Yamaha MT15 Bike बाइक में मिलने वाली शानदार क्वालिटी के फीचर्स के बारे में, तो यामाहा की यह बाइक काफी तगड़ी और शानदार क्वालिटी की फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ऑटो मीटर, ट्रिप मीटर जैसी फीचर्स के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाएगा।

Yamaha MT15 Bike
Yamaha MT15 Bike

इसी के साथ-साथ यह बाइक ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स में मिल जाता है. इस बाइक में आपको 4.8 इंच का एलईडी स्क्रीन देखने को मिलेगा। जिसमें हमें बाइक की स्पीड माइलेज डेट अलार्म टाइम जैसी सभी डिटेल्स नजर आएंगे तथा फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स भी दी गई है।

Yamaha MT15 Bike का माइलेज और जबरदस्त इंजन पॉवर

तो अब अगर हम बात करते हैं यामाहा के इस बाइक में मिलने वाली जबरदस्त क्वालिटी की 148.96 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा। जो काफी तगड़ा परफॉर्मेंस दे देता है इस बाइक में 22.48 bhp पर 11200 का आरपीएम तथा 19.96 nm पर 8400 का पीएम देखने को मिलता है। इसके अलावा यह बाइक डुएल चैनल एब्स सिस्टम के साथ आता है और इस बाइक में हमें 36 से 37 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें  BMW R20 Concept Roadster Bike: भारतीय बाजारों मेंजल्द आएगी 2000cc इंजन वाली ये कॉन्सेप्ट बाइक

Yamaha MT15 Bike का कीमत

अब अगर हम बात करते हैं इस बाइक में मिलने वाली कीमत के बारे में तो इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग आप सभी को 128539 रुपए के आसपास देखने को मिल जाता है। बाकी अगर आप इसे एमी पर लेना चाहते हैं तो आप 8.6% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को एमी पर खरीद सकते हैं।

Also Read

यह भी पढ़ें  सस्ती कीमत के साथ भारत में लांच हुई बेहतरीन Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर