Bajaj Pulsar NS160 Price: क्या आप कॉलेज के लिए या फिर ऑफिस आने जाने के लिए कोई दमदार साथ ही स्पोर्टी लुक वाला बाइक खरीदने का प्लान कर रहे है। तो आप Bajaj Pulsar NS160 को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि Bajaj के इस बाइक में हमें स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के साथ 160cc का इंजन देखने को मिल जाता है। चलिए Bajaj Pulsar NS160 Engine, Features और साथ ही इसके डिजाइन के बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar NS160 Price (Ex-Showroom)
अगर आप आपके लिए कोई स्पोर्टी एग्रेसिव लुक के साथ आने वाला पावरफुल बाइक लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप Bajaj Pulsar NS160 बाइक को लेने के बारे में सोच सकते है। Bajaj के इस बाइक में हमें काफी स्टाइलिश अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। अब यदि Bajaj Pulsar NS160 Price की बात करें, तो इस बाइक की कीमत भारत में एक्स शोरूम लगभग ₹1,47,590 के करीब है।
Bajaj Pulsar NS160 Engine & Performance
Bajaj Pulsar NS160 एक मस्कुलर स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाला दमदार बाइक है, Bajaj के इस पावरफुल बाइक में हमें Bajaj के तरफ से काफी पावरफुल Performance के साथ आने वाला इंजन देखने को मिल जाता है। Bajaj Pulsar NS160 Engine की बात करें तो इस बाइक में हमें 160.3cc का ऑयल कूल्ड DTS-i इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 17.2 पीएस का पावर साथ ही 14.6 एनएम का Torque भी देखने को मिल जाता है।
Bajaj Pulsar NS160 Sporty Design
Pulsar NS160 Design की बात करें, तो इस बाइक में हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि Bajaj के तरफ से हमें स्पोर्टी मस्कुलर डिजाइन भी देखने को मिल जाता है। Bajaj के इस बाइक में हमें कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में हमें LED हैडलाइट, स्टाइलिश टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12L का बढ़ा सा Fuel Tank भी देखने को मिल जाता है। जो की Bajaj के इस बाइक को मस्कुलर स्पोर्टी लुक देता है।
Bajaj Pulsar NS160 Features
Bajaj के इस Bajaj Pulsar NS160 बाइक में पावरफुल Performance के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक देखने को मिल जाता है। अब यदि Bajaj Pulsar NS160 Features की बात करें, तो इस स्पोर्टी मस्कुलर बाइक में हमें ड्यूल चैनल ABS, 300mm डिस्क ब्रेक, मोनो शोक सस्पेंशन, 12L फ्यूल टैंक, LED हैडलाइट साथ ही LCD Instrument Cluster, SMS, Call Alert जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- 50MP ट्रिपल कैमरा और दो डिस्प्ले के साथ Lava Agni 3 हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- 50MP ट्रिपल कैमरा और 8GB RAM के साथ Motorola ThinkPhone 25 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिटिकेशंस
- TECNO Spark 30C 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB तक RAM
- OLA को चकनाचूर कर देगा Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ दमदार Performance