Infinix Hot 50i Price: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Infinix के Smartphones को ज्यादातर लोग किफायती कीमत और दमदार प्रदर्शन के कारण काफी पसंद करते है। Infinix ने ग्लोबल मार्केट में 48MP कैमरा और 12GB तक RAM के साथ आपने नए बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 50i को लॉन्च कर दिया है।
Infinix Hot 50i की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन Infinix जल्द ही आपने इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकते है। चलिए Infinix Hot 50i Specifications साथ ही इस बजट स्मार्टफोन के कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है।
Infinix Hot 50i Price
Infinix Hot 50i स्मार्टफोन पर हमें वर्चुअल RAM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जिसके जरिए इस स्मार्टफोन के 4GB RAM वाले वेरिएंट को हम 8GB तक और वहीं 6GB RAM वाले वेरिएंट को 12GB तक वर्चुअल तरीके आसानी से बढ़ा भी सकते है। अब यदि Infinix Hot 50i Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में KES 14,000 है जो की भारतीय रुपए (INR) के हिसाब से ₹9,000 के करीब होता है।
Infinix Hot 50i Display
Infinix Hot 50i एक बजट सेगमेंट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन पर हमें काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाता है। यदि इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन Grey, Sleek Black, Sage Green कलर में उपलब्ध है।
और यदि Infinix Hot 50i Display की बात करें, तो Infinix के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz तक Refresh Rate और 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
Infinix Hot 50i Specifications
Infinix Hot 50i Specifications की यदि बात करें, तो Infinix के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल और स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Mediatek Helio G81 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 6GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इस बजट स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल तरीके से काफी आसानी से 12GB तक बढ़ सकते है।
Infinix Hot 50i Camera
Infinix Hot 50i एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इसके बाद भी इस स्मार्टफोन पर सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Infinix Hot 50i Camera की बात करें, तो इसके बैक पर 48MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इस बजट स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Infinix Hot 50i Battery
Infinix Hot 50i स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा बैटरी भी दिया गया है। Infinix Hot 50i Battery के बारे में बताएं, तो इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
-
- iPhone 13 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹40,999! अभी तक का बेस्ट ऑफर
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- Wow! सिर्फ ₹8499 में खरीदे 8GB RAM वाला Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस
- TECNO Spark 30C 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 48MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB तक RAM
- 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A16 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस