नए फीचर्स के साथ आई TVS Jupiter 110, जानिए क्यूं है सबसे बेहतरीन स्कूटर

 TVS Jupiter 110 का डिजाइन अब पूरी तरह से बदल गया है। इसमें  फ्रेश डिजाइन मिलता है 

इसके फ्रंट में LED इन्फिनिटी लाइट दी है जिसमें टर्न इंडिकेटर भी हैं। इसके अलावा LED हेड लाइट मिलती है 

TVS Jupiter 110 स्कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है  

जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता है   

इसकी टॉप स्पीड 82kmph है। यहां नए जुपिटर का इंजन न सिर्फ एडवांस्ड है बल्कि पावरफुल भी है। 

इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है 

TVS Jupiter 110 की एक्‍स शोरूम कीमत 73,700 रुपये है 

Hyundai Creta: 2024 की SUV में क्या है खास? जानें नई टेक्नोलॉजी और कीमत