Long Hair Tips : आपके बाल भी बहुत झड़ रहे हैं और सफेद हो रहे हैं. बेजान रूठे बाल हो रहे हैं तो आपके लिए बहुत सस्ता और घरेलू उपाय आज हम आपके लिए लाए हैं. जो आपके बालों को लंबा गाने और उसकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए सिल्की स्मूथ करेगा. यह उपाय आप सभी उसे कर सकते हैं. बच्चे से लेकर बड़े-बड़े तक क्योंकि यह घरेलू उपाय है और नेचुरल इनग्रेडिएंट्स मिलकर बनाया गया है. आपको एक महीने में इतना फर्क दिखेगा. लोग आपको टोकेंगे की ऐसा क्या कर रहे .हो बालों में तो चलिए हम आपको आगे बताते हैं. कि इसको किस तरीके से तैयार करना और किस तरीके से अप्लाई करना बालों में.
बाल ग्रोथ करने के सामग्री
- सामग्री को बनाने के लिए हमने सामग्री चाहिए एलोवेरा जेल कड़ी पत्ता विटामिन ई का कैप्सूल और जो आप तेल इस्तेमाल करते हैं.
- एलोवेरा: एलोवेरा जो है. यह आपके बालों को सिल्की सीएमओ ओठ और कला घाना बनता है.
- कड़ी पत्ता: कड़ी पत्ता हमारे बालों को कल और डैंड्रफ फ्री करते हैं.
विटामिन ई कैप्सूल: विटामिन ई कैप्सूल हमारे स्कैल्प को क्लीन और हमारे बालों को हेल्दी बनता है. उसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण चीज होते जो हमारे बालों के साथ-साथ हमारी स्क्रीन की भी केयर करता है.
बालों मे लगाने के लिए पेस्ट रेडी करना
इस पेस्ट को रेडी करने के लिए. हमें कड़ी पत्ते और एलोवेरा जेल को मिक्सी जर में धोकर पीस लेना है. और फिर हमें इसको छान लेना है. जाने के बाद इसमें हमें एक विटामिन E का कैप्सूल मिलना है. और जो आप तेल इस्तेमाल करते हैं. उसे थोड़ी सी मात्रा में डालकर अच्छे से मिला ले और अपने बालों में अप्लाई करना है.
हमें हमारे बालों को थोड़े-थोड़े क्षेत्र में लेकर जड़ से लेकर हमारे बालों की रुत तक अच्छे से लगा लेना है. सभी बालों में लगने के बाद हम बालों को अच्छे से बांधकर 15 से 20 मिनट या आप आधा घंटा भी छोड़ सकते हैं. आधे घंटे के बाद अपने बालों को अच्छे से शैंपू से धो लेना है. और फिर आप बालों को सूखने के बाद आप खुद अपने बालों में फर्क देख सकते हैं. बहुत ही सिल्की स्मूथ और शाइनी बाल हो जाते हैं.
Also Read
- Realme का यह प्रीमियम फोन 8000mAH की बैटरी के साथ मिडिल क्लास फैमिली के बजट मे हुआ लॉन्च
- OPPO F27 Pro 5G कितना भी तोड़ो नहीं टूटने वाला यह जबरदस्त फोन मार्केट में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी
- 8000 रुपए से भी कम कीमत में मिलेगा ये Itel A50 शानदार स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
- 695cc के जबरदस्त इंजन के साथ रोड को फाड़ने आया BSA Gold Star 650, देखिए खतरनाक फीचर्स