Revolt RV1 Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज तो है ही, साथ ही अब इलेक्ट्रिक बाइक को भी लोग काफी पसंद कर रहे है। इसी को देखते हुए Revolt ने भारत में आपने नए इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 और Revolt RV1+ को किफायती कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टाइलिश डिजाइन के साथ दमदार Performance देखने को मिल जाता है। तो चलिए Revolt RV1 Price और फीचर्स के बारे में जानते है।
Revolt RV1 Battery
Revolt RV1 एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक है, यह बाइक OLA Roadstar को टक्कर देता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें Revolt के तरफ से स्टाइलिश डिजाइन के साथ बढ़ा बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि Revolt RV1 Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.2KWh का बैटरी कैपसिटी देखने को मिल जाता है। यह बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आता है। वहीं Revolt के इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 2.8kW का मोटर भी देखने को मिलता है।
Revolt RV1 Features
Revolt RV1 के इस स्टाइलिश लुक वाले बाइक पर हमें Revolt के तरफ से कई सारे Features भी देखने को मिल जाता है। जो की इस बाइक को और भी ज्यादा दमदार बनाता है। हम यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक को फास्ट चार्जर से चार्ज करते है, तो इस बाइक को हम सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। वहीं यदि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते है तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3.5 Hours में फुल चार्ज कर सकते है।
Revolt RV1 बाइक के अन्य फीचर्स की यदि बात करें, तो Revolt RV1 Electric Bike पर हमें Revolt के तरफ से स्टाइलिश लुक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टाइलिश LED हैडलैंप, LED टेललाइट, Telescopic Forks आदि जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाता है। Revolt के इस इलेक्ट्रिक बाइक पर Lithium ION का बैटरी इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें कई सारे Modes और 160km का माइलेज भी देखने को मिलता है।
Revolt RV1 Price
Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक पर हमें Revolt के तरफ से काफी दमदार प्रदर्शन और साथ ही कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं Revolt RV1 Price की बात करें तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹74,990 है। तो यदि आप रोज के आने जाने के लिए कोई दमदार पावर वाला किफायती इलेक्ट्रिक बाइक ढूंढ रहे है, तो आप Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का प्लान कर सकते है।
- Vivo Y300+ स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- सिर्फ ₹6,000 में 8GB तक RAM के साथ Infinix Smart 9 हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ
- 6GB तक RAM के साथ Honor X5b स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Samsung Galaxy A16 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Wow! सिर्फ ₹8499 में खरीदे 8GB RAM वाला Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 8GB तक RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Tecno Camon 30S हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस