Jawa 42 Bobber : भारतीय मार्केट में Jawa ब्रांड की तरफ से एक ऐसा मोटरसाइकिल जो 2 लाख से भी सस्ती कीमत पर हुआ लॉन्च. इस मोटरसाइकिल में काफी खतरनाक क्वालिटी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, अगर आप लद्दाख या फिर किसी लंबी ट्रिक पर जाते हैं वह भी किसी भी मौसम में, तो Jawa 42 Bobber बाइक आपके लिए काफी बढ़िया हो सकता है।
क्योंकि यह बाइक एक खतरनाक इंजन के साथ आता है तो इस बाइक का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा जबरदस्त है। Jawa 42 Bobber बाइक में आपको कोई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स देखने को मिल जाएगी, जो इस बाइक को तगड़ा और बवाल बनता है।
Jawa 42 Bobber का तगड़ा फीचर्स
तो अब अगर हम बात करते हैं Jawa की Jawa 42 Bobber बाइक में मिलने वाली फीचर्स के बारे में, तो Jawa 42 Bobber बाइक काफी तगड़े और शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है. जैसे कि इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी इंर्पोटेंट फीचर्स देखने को मिलेगा। तथा इस गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
यह बाइक 4.86 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें बाइक की स्पीड माइलेज जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे, तथा इस बाइक में आपको फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स देखने को मिल जाएगा तथा Jawa 42 Bobber गाड़ी का टोटल वजन 179 किलोग्राम है।
Jawa 42 Bobber का शानदार इंजन और माइलेज
तो चलिए अब हम बात करते हैं Jawa की Jawa 42 Bobber बाइक में मिलने वाली इंजन और माइलेज के बारे में दोस्तों jawa का यह बाइक काफी तगड़ी और शानदार इंजन के साथ देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें 298.53 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिल जाएगा, जो डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है। तथा Jawa 42 Bobber बाइक में हमें डिस्क ब्रेक का फीचर्स देखने को मिल जाता है या बाइक 21.32 bhp की पावर में 12500 का आरपीएम तथा 18.32 nm पर 9200 का आरपीएम जनरेट करता है। इसी के साथ साथ बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 19 किलोमीटर के बीच का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
Jawa 42 Bobber का कीमत
तो अब अगर हम बात करते हैं Jawa 42 Bobber बाइक के कीमत के बारे में, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। Jawa 42 Bobber बाइक का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 188480 के आसपास देखने को मिल जाएगा। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 9.65% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को EMI पर अपने घर ला सकते हैं। जिसका किस्त 28 महीने तक चलेगा।
Also Read
- छोटे भाई के कॉलेज आने-जाने के लिए सस्ते दाम मे खरीदे Revolt RV400 Bike, देखे कीमत
- लेटेस्ट डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ दबदबा बनाने आया Yamaha Rx 100, मिलेगा शानदार माइलेज
- तगड़ा इंजन और 83kmpl की माइलेज के साथ पैश है Bajaj CT 125X, देखे कीमत|
- युवाओं के दिलों को लुभाने आया लेटेस्ट स्पॉट एडिशन वाला Yamaha R15, देखे न्यू कीमत