भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में किफायती कीमत के मामले में POCO के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। POCO जल्द ही आपने C सीरीज के नए दमदार स्मार्टफोन को 50MP कैमरा और 8GB RAM के साथ लॉन्च करने वाले है। POCO के इस बजट स्मार्टफोन का नाम POCO C75 होने वाला है। POCO C75 Specifications के बारे में जानते है।
POCO C75 Launch Date
POCO C75 अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, और ना ही POCO C75 Launch Date के बारे में कोई जानकारी सामने आया है। लेकिन वहीं लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसके तहत इस दमदार स्मार्टफोन को भारत में इस महीने के अंत तक 8GB RAM, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
POCO C75 Specifications
POCO C75 के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार Performance के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। क्यूंकि यह बजट स्मार्टफोन अभी तक मार्केट में पेश नहीं हुआ है, इस कारण कन्फर्म तो कुछ कहां नहीं जा सकता है। लेकिन लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन पर 6.88” का एचडी प्लस।
LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। यदि POCO C75 Specifications की बात करे, तो इस स्मार्टफोन पर बजट के अनुसार Helio G85 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो 8GB RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है।
POCO C75 Camera & Battery
POCO C75 Camera और Battery के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं हुआ है। लेकिन लीक से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का कैमरा और सेल्फ के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं यदि आप बैटरी की यदि बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर 5100mAh का बैटरी दिया जा सकता है।
- TVS iQube है बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल Performance
- Vivo Y300+ स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- झक्कास डिजाइन! के साथ New Rajdoot 350 जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 350cc की धांसू इंजन
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Nothing Phone (2a) Community Edition इस दिन होगी लॉन्च
- 48MP कैमरा के साथ Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस