KTM मोटर आज के समय में दुनिया भर में अपने पावरफुल सपोर्ट बाइक और सुपर बाइक के लिए जानी जाती है। अगर बात इंडियन मार्केट में उपलब्ध कंपनी की सबसे पावरफुल सुपर बाइक की करी जाए तो आज के समय में 1390 सीसी पावरफुल इंजन के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध KTM 1390 Super Duke R सुपर बाइक कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक में से है। चलिए आज मैं आपको इस बाइक के पावरफुल इंजन कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताता हूं।
KTM 1390 Super Duke R के फीचर्स
KTM 1390 Super Duke R सुपर बाइक के स्मार्ट लुक तथा एडवांस्ड फीचर्स की बात करें तो यह एक सुपर बाइक है जिसमें काफी कातिलाना सुपर लुक दी गई है। जबकि स्मार्ट फीचर्स के तौर पर बाइक में फुली डिजिटल डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डबल चैन डिस्क ब्रेक ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
KTM 1390 Super Duke R के इंजन
इस सुपर बाइक में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए 1350cc का 3 सिलेंडर एयर कूल्ड और लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन 187.7 Ps की मैक्सिमम पावर और 145 Nm तक का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करती है। आपको बता दे कि यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है जिसके साथ में बाइक में पावरफुल परफॉर्मेंस और 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक की धारा कर माइलेज भी देखने को मिलते हैं।
KTM 1390 Super Duke R के कीमत
वैसे तो सुपर बाइक कोई भी आम इंसान नहीं खरीद सकता है क्योंकि सुपर बाइक काफी पावरफुल इंजन सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स तथा काफी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आती है। यही वजह है कि इसकी कीमत लाखों में है। बात अगर इंडियन मार्केट में उपलब्ध KTM 1390 Super Duke R सुपर बाइक की कीमत की करें तो आपको बता दे कि आज के समय में यह बाइक 22.95 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
इन्हे भी पढें :
- केबल ₹19,000 में 129KM रेंज वाली Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को बनाएं अपना
- Shotgun 650 हैं Royal Enfield की सबसे पावरफुल क्रूजर बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
- केवल ₹15,000 में 153KM रेंज वाली, Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाएं
- 1 लाख से भी कम में Bullet का छोटा भाई, Yamaha XSR 155 क्रूजर बाइक जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री