₹45,000 की डाउन पेमेंट पर BMW G 310r स्पोर्ट बाइक होगा आपका, जानिए पूरा EMI प्लान

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

आज के समय में युवाओं के लिए बीएमडब्ल्यू मोटर की ओर से आने वाली BMW G 310r स्पोर्ट बाइक काफी बेहतर विकल्प बन चुकी है। यही वजह है कि हर कोई इस दमदार स्पोर्ट बाइक को अपना बनाना चाहता है। अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने योग्य पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो आप इस पर फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको केवल 45,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी चलिए इस सपोर्ट बाइक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BMW G 310r के लुक और एडवांस फीचर्स

सबसे पहले तो दोस्तों बीएमडब्ल्यू मोटर की ओर से आने वाली इस स्पोर्ट बाइक के लुक और स्मार्ट फीचर्स की बात करी जाए तो यह बाइक पूरी तरह से स्पोर्ट बाइक है जिसमें काफी स्पोर्टी लुक दी गई है। वही फीचर्स के तौर पर भी इसमें फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटी लॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

BMW G 310r के दमदार इंजन

BMW G 310r स्पोर्ट बाइक परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतर है इसमें 313cc का लिक्विड कूल्ड bs6 सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। या इंजन 34 Bhp की अधिकतर पावर के साथ 28 Nm तक का अधिकतर टॉर्क पैदा करती है आपको बता दे कि इस दमदार इंजन के साथ स्पोर्ट बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज मिलती है।

BMW G 310r के कीमत

BMW G 310r

बाजार में उपलब्ध BMW G 310r स्पोर्ट बाइक आज के समय में खास करके अपने कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के लिए ही जानी जाती है। यही वजह है कि हर युवाओं की पहली पसंद यह स्पोर्ट बाइक बनी हुई है कीमत की बात करें तो बाजार में बाइक 2.90 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है

यह भी पढ़ें  Xiaomi SU7 Series Electric Car: Xiaomi ने लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और लक्जरी लुक देखकर Tesla भी हैरान

BMW G 310r पर EMI प्लान

अगर कोई ग्राहक कम बजट की वजह से BMW G 310r स्पोर्ट बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहता है तो उसे केवल  ₹45,000 की डाउन पेमेंट कर दी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से 9.7% ब्याज दर पर अगले तीन वर्ष के लिए लोन मिल जाएग। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले तीन वर्ष तक हर महीने बैंक को 11,712 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

इन्हे भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें  New Renault Triber: लॉन्च हुई धाकड़ 7 सीटर कार, जानिए इसकी शानदार फीचर्स और कीमत