DIY Manicure At Home, घरेलू नुस्ख़े को अपनाए और घर पर करें मैनिक्योर

Shivangi

Published on:

Follow Us

DIY Manicure At Home: धूल, गंदगी और अन्य कारणों से हमारे हाथ गंदे हो जाते हैं और नाखूनों के किनारे काले निशान भी आ जाते हैं जो के गंदगी के कारण होते हैं और इसको साफ़ कराने के लिए हम पार्लर में हज़ारों रुपये ख़र्च करते हैं लेकिन सिर्फ़ कुछ ही घरेलू सामग्री का प्रयोग कर के हम घर पर ही इसे साफ़ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर पर मैनिक्योर कैसे करें और इस के क्या फ़ायदे हैं।

How to Make DIY Manicure At Home

DIY Manicure At Home

घर पर मैनिक्योर करके अपने हाथों को साफ़ सुथरा और चमकीला बना सकते हैं यहाँ तक कि नाखूनों के अंदर की गंदगी को भी आसानी से साफ़ कर सकते हैं तो आइए जानते हैं घर पर मैनिक्योर करने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होगी और इसे घर पर कैसे बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको 1 नींबू का रस लें अब इसमें कॉफी पाउडर, शहद, बेकिंग सोडा, चीनी, नारियल तेल और शैंपू डाल कर अच्छे से मिला लें।
  • अब आपका मैनिक्योर करने के लिए पेस्ट बनकर तैयार है, तो आइये जानते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करना है।
यह भी पढ़ें  Salad Recipe: सर्दियों में हेल्दी तरीके से वजन घटाने के लिए अपनाएं यह स्वाद और पोषण से भरपूर सलाद

How to Use DIY Manicure At Home

सबसे पहले अपने हाथों को गुनगुने पानी में 5 मिनट तक भिगोकर रखें, अब मैनिक्योर के लिए बनाए गए पेस्ट को लगाकर दूसरे हाथ से राउंडिंग वे में मसाज करें (इसके लिए मैनिक्योर किट का भी प्रयोग कर सकते हैं जिससे आप नाख़ून के अंदर की गंदगी को आसानी से साफ़ कर सकते हैं), इसी तरह से दोनों हाथों में करने के बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। अब अपने हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगाकर छोड़ दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसका प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें जिससे की साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  Weight Loss Tips: 1 महीने में मोटापे को कम करने के लिए जीरा ड्रिंक और नींबू के रस का करें सेवन, जल्द मिलेगा रिजल्ट
Manicure At Home
Manicure At Home

Also Read:-