केबल ₹18,000 में 161KM रेंज वाली, River Indie Electric Scooter अब होगा आपक

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

अगर आप भी इन दोनों 161 किलोमीटर की रेंज स्मार्ट लुक और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली River Indie Electric Scooter को अपना बनाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन आपके पास बजट की कमी है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि वर्तमान समय में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 18,000 रुपए की छोटी सी डाउन पेमेंट पर आसानी पूर्वक से अपना बना सकते हैं, तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

River Indie Electric Scooter के परफॉर्मेंस

River Indie Electric Scooter के बैटरी पैक तथा रेंज की अगर हम बात करें तो बेहतर परफॉर्मेंस हेतु कंपनी के द्वारा इसमें 4.5 kW की पिक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 4kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक मिलती है। यही वजह है कि कम समय में फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 161 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

River Indie Electric Scooter के फीचर्स

बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है  क्योंकि शानदार लुक के अलावा फीचर्स के तौर पर फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर बिल में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के अलावा एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

River Indie Electric Scooter के कीमत

River Indie Electric Scooter

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हमारे देश में बहुत से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन इन सब में अगर आप सस्ते कीमत पर एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। तो वर्तमान समय में सिर्फ 1.43 लाख रुपए की शुरुआत एक्सेस शोरूम कीमत पर उपलब्ध River Indie Electric Scooter आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

यह भी पढ़ें  तगड़ा इंजन परफॉर्मेंस और शानदार लुक के साथ TVS Jupiter की सेल मे हुआ तेजी से बढावा, देखे फीचर्स

River Indie Electric Scooter पर EMI प्लान

अगर आपके पास इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने योग्य पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो फाइनेंस प्लेन का सहारा आप ले सकते हैं जिसके लिए केवल 18,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर बैंक की ओर से लोन मिल जाएगा। जिसे चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को 4,203 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

इन्हे भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें  New Maruti Brezza 2024 बेहतरीन ऑफर्स और फीचर्स के साथ सिर्फ 7.84 लाख से शुरू