आज के समय में अगर आप बुलेट जैसी पावरफुल क्रूजर बाइक सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए हाल ही में भारतीय बाजार में लांच हुई Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जो कि कम कीमत में हमें पावरफुल परफॉर्मेंस स्मार्ट फीचर्स और भौकाली लुक प्रदान करती है। चलिए इसकी कीमत फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारीजान लेते हैं।
भौकाली लुक और स्मार्ट फीचर्स
Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक में बात अगर मिलने वाले फीचर्स की करें तो स्मार्ट लुक के साथ-साथ फीचर्स के तौर पर हमें एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन इंडिकेटर, काफी कंफर्टेबल सेट, वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Keeway K-Light 250V के दमदार इंजन
Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक में परफॉर्मेंस हेतु 249cc का bs6 सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। इस पावरफुल इंजन के साथ बाइक 18.4 Bhp की पावर के साथ 19 Nm का अधिकतर टॉर्क पैदा प्रोड्यूस करता है जिसके साथ कंपनी ने अच्छे स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, जो कि इस बाइक को बेहतर परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज प्रदान करने में सहायता करती है।
Keeway K-Light 250V के कीमत
आज के समय में अगर आप रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं एक ऐसा क्रूजर बाइक जिसमें आपको भौकाली लोक के साथ-साथ पावरफुल इंजन ज्यादा माइलेज एडवांस फीचर्स मिले। वह भी काफी कम कीमत में तो ऐसे में आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध Keeway K-Light 250V नामक यह क्रूजर बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। कीमत की बात करें तो बाजार में पिया बाइक 3.20 लाख रुपए की एक्सेस शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
ये भी पढे….
- Royal Enfield Scram 411 अब केबल ₹24,000 के डाउन पेमेंट पर होगा आपका, जानिए EMI प्लान
- केबल ₹28,000 की डाउन पेमेंट पर 440cc इंजन वाली, Royal Enfield Scram 440 को अपना बनाएं
- Yamaha और KTM का नामोनिशान मिटाने, Honda CBR350R स्पोर्ट बाइक होने जा रही सस्ते में लॉन्च
- Keeway K300 R स्पोर्ट बाइक, शानदार स्टाइल पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण