SBI ने जारी किया PO Mains 2025 का एडमिट कार्ड, प्रीलिम्स पास उम्मीदवार तुरंत करें डाउनलोड

Ansa Azhar

Published on:

Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, अब वह मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए अपना एडमिट कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से डॉउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

2. होमपेज पर ‘Career’ सेक्शन को चुनें।

SBI PO Mains Admit Card

3. अब ‘Current Openings’ या जॉब ओपनिंग वाले टैब पर क्लिक करें।

4. यहां आपको ‘SBI PO Mains 2025’ का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

5. इसके बाद ‘Call Letter for Online Exam’ लिंक पर जाएं।

6. मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि भरें।

7. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

SBI PO चयन प्रक्रिया की जानकारी

SBI PO भर्ती कुल चार चरणों में पूरी होती है। इसमें सबसे पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा दूसरा चरण मुख्य परीक्षा यानी मेंस एग्जाम इसके बाद एक्सरसाइज यानी ग्रुप डिस्कशन कराया जाता है और अंत में इंटरव्यू होता है। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही भर्ती के लिए चुना जाता है।

परीक्षा से पहले इन बातों को ध्यान में रखे:

उम्मीदवार परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे साथ ही अपने साथ एक वैध आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड ले जाना न भूले। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच या कैलकुलेटर ले जाना मना है।

SBI PO Mains Admit Card

SBI PO Mains 2025 की परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का एक मुख्य चरण है जिसे पास करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के हकदार होंगे। हमने ऊपर एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने की जो प्रक्रिया बताई है आप उस तरीके से एडमिट कार्ड डॉनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा आपके कैरियर को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगी इसीलिए उम्मीदवार इस परीक्षा की अच्छी तैयारी करें और सफलता की ओर कदम बढ़ाएं।

इन्हें भी पढ़ें: