इस साल अगर आप ₹50,000 से भी कम कीमत में आने वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जिसमें आपको लंबी रेंज स्मार्ट लुक और सभी प्रकार के एडवांस फीचर्स भी मिले। तो ऐसे में आपके लिए Ampere Reo La Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो कि बजट रेंज में 70 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज और स्मार्ट फीचर्स देती है चलिए आज हम आपको इसके कीमत फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
Ampere Reo La Plus के फीचर्स
Ampere Reo La Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्मार्ट लुक और फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसे काफी सिक्योरिटी लुक दिया गया है। जबकि फीचर्स की बात करें तो एडवांस और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, टीएफटी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, बुत अंडर स्पेस जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
Ampere Reo La Plus के रेंज
दोस्तों स्मार्ट लुक और एडवांस फीचर्स के अलावा अब बात अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैट्री पैक तथा रेंज की करी जाए तो लंबी रेंज और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.3 kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया गया है, जिसके साथ में 0.25 kW की पिक पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। फास्ट चार्जिंग की सहायता से इलेक्ट्रिक स्कूटर कम समय में फुल चार्ज होकर 70 से 75 किलोमीटर की रेंज देती है।
Ampere Reo La Plus के कीमत
दोस्तों अगर आप 2025 में अपने लिए 50000 से भी कम कीमत में आने वाली एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको 70 से 75 किलोमीटर की रेंज और स्मार्ट फीचर्स मिले तो ऐसे में आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध Ampere Reo La Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। कीमत की बात करें तो बाजार में यह ₹49,900 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है वही टॉप वैरियंट की कीमत ₹59,900 एक्स शोरूम तक जाती है।
इन्हे भी पढें…
- KTM RC 390 को खरीदना हुआ आसान, सिर्फ ₹40,000 की डाउन पेमेंट पर होगा आपका
- Husqvarna Svartpilen 401: आधुनिक युग का सबसे पावरफुल और स्मार्ट क्रूजर बाइक
- 2025 मॉडल के साथ New Maruti WagonR लॉन्च, लग्जरी इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स
- OMG! केबल ₹45,000 की डाउन पेमेंट पर, BMW G 310r स्पोर्ट बाइक अब होगा आपका