Xiaomi ने अपनी ऑडियो प्रोडक्ट लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए Redmi Buds 8 Lite को कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। ये ईयरबड्स बड़े डायनेमिक ड्राइवर, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और AI-बेस्ड कॉल नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर्स देते हैं। जिससे ये बजट सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनता है। इन ईयरबड्स को भारत में जब तक लॉन्च किया जाएगा अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Redmi Buds 8 Lite की कीमत
Redmi Buds 8 Lite को सबसे पहले सिंगापुर के साथ कुछ और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। सिंगापुर में इसकी कीमत SGD 24.90 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1,700 रुपये होती है। ये ईयरबड्स ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और इन्हें Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

इसके साथ ही इन ईयरबड्स पर Xiaomi एक खास ऑफर भी दे रही है। कंपनी Redmi Buds 8 सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को दो महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है। इस ऑफर को यूजर्स 8 अगस्त 2026 तक Xiaomi Earbuds ऐप के जरिए रिडीम कर सकते हैं।
दमदार साउंड के लिए EQ सपोर्ट
Redmi Buds 8 Lite में 12.4mm टाइटेनियम-डायाफ्राम डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो इस प्राइस रेंज में काफी बड़े माने जाते हैं। ये ड्राइवर बेहतर बास और क्लियर साउंड आउटपुट दे सकते हैं। Redmi के ये ईयरबड्स SBC और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं, जिससे Android और iOS दोनों डिवाइस पर अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
Xiaomi का कहना है कि यूजर्स इसमें दिए गए पांच प्रीसेट EQ मोड्स की मदद से साउंड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा Xiaomi Earbuds ऐप के जरिए कस्टम इक्वलाइजर सेटिंग्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस पहले से और भी बेहतर हो जाता है।
बेहतर कॉल क्वालिटी
Redmi Buds 8 Lite में 42dB तक का हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) दिया गया है, जो बाहर के शोर को काफी हद तक कम करने में मदद करता है। यह फीचर खास तौर पर ट्रैवल या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर म्यूजिक सुनने के लिए काफी अच्छा है।
कॉलिंग के लिए इन ईयरबड्स में डुअल-माइक्रोफोन AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन दिया गया है। इसके साथ ही एक खास विंड-नॉइज रिडक्शन स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम दिया गया है, जो 6m/s तक की हवा की स्पीड में भी कॉल के दौरान आवाज को साफ बनाए रखने में मदद करता है।
लेटेस्ट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स
कनेक्टिविटी के मामले में Redmi Buds 8 Lite में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है, जो बेहतर स्टेबिलिटी और कम लैटेंसी देता है। इसमें डुअल-डिवाइस पेयरिंग का फीचर भी है, जिससे यूजर्स एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट रह सकते हैं।

ये ईयरबड्स Google Fast Pair को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे कम्पैटिबल Android डिवाइस के साथ इन्हें जल्दी और आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। Xiaomi Earbuds ऐप के जरिए तो यूजर्स ANC मोड, EQ सेटिंग्स, टच कंट्रोल और फर्मवेयर अपडेट को मैनेज कर सकते हैं।
बैटरी की बात करें तो हर Redmi Buds 8 Lite ईयरबड में 45mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इसके चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। अगर आप ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Poco C75 5G पर Republic Day Sale में जबरदस्त छूट, कीमत ₹8,299 तक आई
- Honda Activa 6G: भरोसेमंद स्कूटर जो हर परिवार की है पहली पसंद, जानिए कीमत
- IOCL Apprentice Recruitment 2026: वेस्टर्न रीजन में 405 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू























