KTM 390 Adventure Bike: भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में सुपर बाइक, स्पोर्ट्स बाइक और स्क्रैम्बलर बाइक के बढ़ते क्रेज के बाद KTM की तरफ से एक और दमदार और शानदार सुपर बाइक पेश की जा रही है आपको बता दें कि हाल ही में KTM ने अपने दमदार 390 Adventure Bike को भारतीय बाजार में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के चलते उतारा है। भारतीय बाजार में सुपर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है।
KTM 390 Adventure Bike
सुपर बाइक निर्माता KTM कम्पनी ने भारतीय बाजार एन अपनी एक दमदार सुपर बाइक को पेश किया है आपको बता दें कि इस ब्रांडेड सुपर बाइक को देखकर मोटरसाइकिल लवर्स के बीच बहुत उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि KTM भारतीय बाजार में अपनी नए दमदार KTM 390 एडवेंचर को लॉन्च करने के लिए तैयार कर चुकी है। इसके शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और मजबूती के जबरदस्त कॉम्बिनेशन ने देश के युवाओं के बीच एक यूनिक क्रेज पैदा कर दिया है। इस आर्टिकल में हम इस अपकमिंग सुपर बाइक की कैपेसिटी के बारे में दिलचस्प बातें करेंगे।
KTM 390 Adventure Bike Price
KTM कम्पनी के शौकीन ग्राहक 390 एडवेंचर के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसकी कीमत को लेकर सस्पेंस ने सभी को हैरान कर दिया है। लोकप्रिय ऑटोमोबाइल वेबसाइट बाइक वाले से मिली जानकारी के अनुसार, KTM 390 एडवेंचर की ऑन-रोड कीमत लगभग 4,06,620 रुपये होने का अनुमान है। साथ ही इसमें ईएमआई ऑप्शन को फ़िलहाल सामने नही लाया गया है। यह कीमत हाई फैसिलिटी और बेस्ट परफोर्मेंस को दर्शाती है जो इस बाइक को अपनी सीरिज की बेस्ट बाइक बनाती है।
KTM 390 Adventure Bike Features
KTM 390 एडवेंचर बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, किल स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग, जीपीएस, पास लाइट, मोबाइल एप्लिकेशन इंटीग्रेशन, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक जैसे फीचर शामिल है। इसके साथ ही लो फ्यूल इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर जैसे फीचर भी शामिल है। ये एडवांस फीचर आपकी बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब बनाते है। डिस्क ब्रेक ऑप्शन में फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm के ब्रेक लगे हुए है। साथ ही इसके ट्यूबलेस टायर भी काफी दमदार है।
KTM 390 Adventure Bike Engine and Power
KTM 390 एडवेंचर में बेहद पावरफुल इंजन शामिल किया जा रहा है इसकें 373.27cc का मजबूत इंजन मिलने वाला है जो 9000 rpm पर 42.9 bhp पावर और 7000 rpm पर 37nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलते है। इस दमदार इंजन पावर के सपोर्ट से 28 किलोमीटर का दमदार माइलेज और 180 किमी/घंटा की हाई स्पीड गति के साथ यह सुपर बाइक एक शानदार और पावरफुल राइड का एक्सपीरियंस देगी। इस इंजन की फ्यूल कैपेसिटी 14.5 लीटर रहेगी। साथ ही इसमें आपको 2 वर्ष की वारंटी भी मिलने वाली है।
KTM 390 Adventure Bike Launch Date
KTM की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस शानदार सुपर बाइक के बारे में कुछ जानकारी बताई गई है जिसके अनुसार जबरदस्त KTM 390 एडवेंचर बाइक सितंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है। सुपर बाइक लवर्स इस डेट को ध्यान से याद कर ले, आने वाले सितम्बर महीने में यह बाइक आपको राइड के लिए मिलेगी।
जैसे ही KTM 390 Adventure Bike के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो रही है सुपर बाइक्स के शौकीन इस बाइक के लिए काफी ज्यादा उत्साही और इसकी बेस्ट परफोर्मेंस जानने के लिए बेताब है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्द यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही धमाकेदार तबाही मचा देगी।
यह भी पढ़ें :-
- Maruti Suzuki XL7: दमदार कीमत के साथ पेश है मारुती की यह MPV कार
- BMW M3 Sedan: बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और पावर के साथ लांच हुई यह स्पोर्ट्स कार
- थार के बाद अब युवाओं को पसंद आ रही Maruti Suzuki Jimny, फीचर्स भी धमाल
- मात्र 6.25 लाख रुपये में खरीदें Hyundai Elite i20 Sportz, देखें फीचर्स और कीमत
- New Renault Triber: लॉन्च हुई धाकड़ 7 सीटर कार, जानिए इसकी शानदार फीचर्स और कीमत