शानदार रेंज वाली Ola S1 Pro जानिए धांसू फीचर्स ओर कीमत

 Ola S1 Pro में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ‘टेक मी होम’ लाइट्स उपलब्‍ध कराए गए हैं 

इसमें रिमोट स्टार्ट व स्टॉप और लॉक व अनलॉक, फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक के साथ दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है 

Ola S1 Pro में 8.5kW की बैटरी उपलब्‍ध कराई गई है

 Ola S1 Pro फुल चार्ज में स्कूटर 130 किमी तक का सफर कर सकता है 

Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. यह शून्‍य से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड में हासिल कर लेता है 

 Ola S1 Pro में 36 लीटर का स्पेस उपलब्‍ध कराया गया है, जिसमें दो ओपन-फेस हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं

 Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है 

Kia की लाजवाब फीचर्स वाली Seltos आती है 7 सीटर ओर किफायती कीमत में