तगड़े लुक ओर झक्कास फीचर्स वाली Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च जानिए कीमत

 Mahindra Thar Roxx को लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ ही बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है 

इसमें नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, बेहतर बूट स्पेस और आकर्षक डिजाइन के साथ ही केबिन में ज्यादा स्पेस दी गई हैं

 Mahindra Thar Roxx में 10 इंच से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, हरमन कार्डन ब्रैंडेड ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ हैं 

 Mahindra Thar Roxx में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है 

जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है 

 Mahindra Thar Roxxल की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये है  

तगड़ी रेंज के साथ मिलेंगे खास फीचर्स Hero Vida V1 Pro मिलेगी सिर्फ इतने में