एडवेंचर में पावरफुल इंजन वाली Suzuki V Strom मिलेंगे तगड़े फीचर्स 

इस बाइक के साथ सुजुकी ने 250 सीसी एडवेंचर स्पोर्ट्स टूरिंग सेगमेंट में एंट्री कर ली है 

 Suzuki V Strom के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में एबीएस फीचर दिया गया है 

 Suzuki V Strom में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है 

इसका इंजन 9,300 आरपीएम पर 26 bhp का मैक्सिमम पावर 7,300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

Suzuki V Strom के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन दिया गया है 

 Suzuki V Strom के रियर में स्विंग आर्म टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन दिया गया है 

Suzuki V Strom की एक्स-शोरूम कीमत 2.12 लाख रुपये है 

तगड़ी रेंज में मिलेगी Volvo XC40 मिलेंगे खास फीचर्स जानिए कीमत