iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

iQOO Z9 Turbo+ Specifications: iQOO के Smartphones को लोग दमदार Performance के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है, इसी को देखते हुए iQOO बहुत ही जल्द iQOO Z9 Turbo+ को लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन का लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गया है। चलिए iQOO Z9 Turbo+ Leak Specifications साथ ही इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में जानते है। 

iQOO Z9 Turbo+ की लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

iQOO Z9 Turbo+ Launch Date
iQOO Z9 Turbo+ Launch Date

iQOO Z9 Turbo+ Launch Date की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के लॉन्च टाइम लाइन के बारे में फिलहाल कोई कन्फर्म जानकारी तो सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z9 Turbo+ को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में September महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। 

iQOO Z9 Turbo+ की स्पेसिफिकेशंस (लीक)

iQOO Z9 Turbo+ Specifications

iQOO Z9 Turbo+ Specifications की बात करें, तो iQOO के तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन iQOO Z9 Turbo+ पर लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार MediaTek Dimensity 9300+ का दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें  Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन में नया रेड कलर लॉन्च, आखिर क्या है इसमें खास?

अब अगर iQOO Z9 Turbo+ Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार 6.78” का बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो की एक OLED डिस्प्ले हो सकता है। वहीं रिफ्रेश रेट की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। 

iQOO Z9 Turbo+ की जबरदस्त कैमरा (लीक) 

iQOO Z9 Turbo+ Camera
iQOO Z9 Turbo+ Camera

iQOO Z9 Turbo+ Camera की बात करें, तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन पर काफी जबरदस्त कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ड्यूल कैमरा दिया जा समय है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें  8GB RAM और 64MP कैमरा के साथ Tecno Spark 30 भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत

iQOO Z9 Turbo+ की पावरफुल बैटरी (लीक)

iQOO Z9 Turbo+ को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। और इस स्मार्टफोन पर हमें काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल सकता है। iQOO Z9 Turbo+ Battery के बारे में बताएं, तो इसके बैटरी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। 

लेकिन कुछ लीक रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकता है। जो की 80 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकता है। अब यदि OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Android 14 पर आधारित OriginOS का OS देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें  12GB रैम और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ बाजार में लांच हुई Moto Edge 40 Neo 5G स्मार्टफोन