50MP कैमरा और 16GB RAM के साथ Tecno Spark 30C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Tecno Spark 30C Specifications: Tecno के Smartphones को लोग दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के कारण काफी पसंद करते है। Tecno ने ग्लोबल मार्केट में 50MP कैमरा और 16GB RAM के साथ आपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark 30C को लॉन्च कर दिया है। चलिए Tecno Spark 30C स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है। 

Tecno Spark 30C Display 

Tecno Spark 30C अभी फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, यह स्मार्टफोन अभी ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। Tecno Spark 30C Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का Display दिया गया है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Tecno Spark 30C Specifications 

Tecno Spark 30C Specifications
Tecno Spark 30C Specifications

Tecno Spark 30C एक बजट स्मार्टफोन है, बजट के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। यदि Tecno Spark 30C Specifications की बात करे, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G81 का प्रोसेसर दिया गया है। 

जो की 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Tecno के इस स्मार्टफोन के RAM को हम 8GB तक वर्चुअल तरीके से बढ़ा भी सकते है। जिसके जरिए इस बजट स्मार्टफोन के RAM को हम 16GB तक एक्सटेंड भी कर सकते है। 

यह भी पढ़ें  12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Vivo Y36c 5G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Tecno Spark 30C Camera 

Tecno Spark 30C Camera
Tecno Spark 30C Camera

फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Tecno Spark 30C Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं इस बजट स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

Tecno Spark 30C Battery 

Tecno Spark 30C Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा बैटरी दिया गया है। जो की 18 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। टेक्नो का यह दमदार बजट स्मार्टफोन IP54 रेटिंग और साथ ही एंड्रॉयड 14 OS के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  12GB RAM और 108MP कैमरा के साथ Honor X9c जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Tecno Spark 30C Price 

Tecno Spark 30C Price

Tecno Spark 30C अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, भारत में अभी तक यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन को 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। Tecno Spark 30C Price की बात करें, तो इसके कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें  Lava को लेकर बड़ी अपडेट! मार्केट में फिर से बनाने आ रहीं नाम Lava की यह एडिशन 5G स्मार्टफ़ोन