KTM RC 390 : मार्केट में लांच हुई है केटीएम की बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस वाली बाइक, यह जबरदस्त माइलेज और अच्छी फीचर्स के लिए जानी जाती है। अगर आप एक अच्छी परफॉर्मेंस और माइलेजेबल बाइक की तलाश में है। तो केटीएम की यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन पसंद हो सकती है। तो चलिए जानते हैं, इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।
KTM RC 390 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा बिकने वाले बाइक में से एक है। इस बाइक की इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स बहुत ही शानदार है। वही इसकी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डे टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, शिफ्ट लाइट ब्रेक, जीपीएस, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग, गियर इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, आदि फीचर्स देखने को मिल जाती है।
KTM RC 390 की इंजन परफॉर्मेंस
केटीएम कि बाइक में आपको 373.27 सीसी का बेहतरीन एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की 42.9bhp पर 9000rpm का पावर देती है। और साथ ही इसमें 37Nm में 7000rpm आरपीएम का टॉर्क जनरेट करती है। वही इस बाइक में ब्रेक सिस्टम की बात करे तो इसमें डुएल चैनल एबीएस का सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट ब्रेक टाइप में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक की सीट हाइट की बात करें तो 835mm एमएम की लंबी सीट मिल जाती है। इस बाइक के वेट लगभग 172 किलो के आसपास है।
KTM RC 390 की बेहतरीन माइलेज
इस खतरनाक धांसू बाइक में आपको 25 से 30 किलोमीटर प्रति माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में 13.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाली टैंक भी दिया गया है। और इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
KTM RC 390 की कीमत
यह बाइक भारतीय बाजार में ज्यादा बिकने वाले बाइक में से एक है। इस बाइक की फीचर्स और परफॉर्मेंस काफी शानदार होने के मामले में यह बाइक बाकी बाइक से थोड़ी महंगी आती है। तो इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3,70,999 रुपए बताई जा रही है। बताई गई कीमत देश की राजधानी दिल्ली की।
Also Read
- OnePlus ने लांच किया 108MP की बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाली 5G स्मार्टफोन, 38 मिनट के चार्ज पर चलेगा 2 दिन
- सबसे सस्ते कीमत पर आया तगड़ा लुक और शानदार फीचर्स वाला Volkswagen Polo Car, देखे
- Wow, अब कैमरा उड़कर खींचेगा आपकी फोटो, जल्द आएगा मार्केट मे Vivo Drone Camera Phone, देखे कीमत
- सिर्फ ₹28,000 की किफायती कीमत मे खरीदे 68kmpl की माइलेज वाला Hero HF Deluxe, देखिए खासियत