AC Affect on Car Mileage: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गर्मी का मौसम आ चुका है और बाहर तापमान बहुत ज्यादा हो रहा है.ऐसे में यदि आप अपनी कार से कहीं सफर करते हैं तो बिना एसी चलाए आप सफर नहीं क्योंकि कार के अंदर गर्मी और भी बढ़ जाती है.आज हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आप एसी चलाकर कार चलाते हैं तो आपकी कार का माइलेज कम क्यों हो जाता है?
यह तो आपने अनुभव किया ही होगा कि यदि एसी चलाकर कार चलाई जाए तो कार का माइलेज 20-30 प्रतिशत तक कम हो जाता है. इसके बहुत से कारण है जो हम आगे आपको बताने वाले हैं.
इसी के साथ हम आपको यही भी बताने वाले हैं कि कार के ऐसी का यूज़ किस तरीके से करें ताकि आपकी कार का माइलेज कम ना हो.
AC Affect on Car Mileage
गर्मियों में अक्सर यह देखा जाता है कि तापमान से बचने के लिए आप अपनी कार का एसी ऑन करके कार में सफर करते हैं. तो आपकी कार का माइलेज नॉर्मल दिनों की अपेक्षा कम जाता है. इसका कारण यह है कि ऐसी को चलाने में आपकी कार का ईंधन खर्च होता है.

ऐसा भी होता है कि आप जिस हिसाब से एसी चलाते हैं कार का माइलेज भी उसी हिसाब से कम होता है. जैसे यदि आप ऐसी लो मोड मैं चलाएंगे तो माइलेज ज्यादा कम नहीं होगा लेकिन यदि आप मीडियम और हाई मोड पर ऐसी चलाते हैं तो आपकी गाड़ी के माइलेज पर बहुत फर्क पड़ता है.
कार का एसी कैसे काम करता है ?
आपको बता दें कि जैसे ही आप अपनी कार में इसी को ऑन करते हैं तो ऐसी बैटरी से नहीं चलता बल्कि डायरेक्ट अल्टरनेटर से एनर्जी को लेता है.इससे हमें यह पता चलता है कि ऐसी इंजन से चलता है क्योंकि जब तक इंजन और नहीं तब तक ऐसी भी ऑन नहीं होता है.इंजन फ्यूल से चलता है इसीलिए हमारा एसी भी गाड़ी के ईंधन से चलता है.
आपको बता दें कि एसी कंप्रेसर की बेल्ट डायरेक्ट इंजन से जुड़ी होती है इसीलिए जब इंजन घूमता है तब ऐसी कंप्रेसर की बेल्ट भी घूमती है और ऐसी ऑन हो जाता है.AC कंप्रेसर कूलेंट को कंप्रेस करके इसे ठंडा करता है, और तरह कार का AC चलता है और अपना काम करता है.
एसी का माइलेज पर असर
एक्सपर्ट से बात करने पर हमें पता चला कि गर्मियों के समय में जब हम एसी लो या मीडियम मोड में एसी चलाते हैं तब गाड़ी के माइलेज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन हाई मीडियम पर गाड़ी के माइलेज में 5 से 7% की गिरावट आ जाती है.एसी का उपयोग किस तरीके से किया जाए कि एसी चलाने पर भी माइलेज में कमी ना आये.
ज्यादा तेज एसी ना चलाएं
आपको बता दें कि ऐसी उपयोग करने का सही तरीका यह है कि जब आपकी कार ज्यादा गर्म हो तब आप ऐसी फुल मोड पर चलाएं. लेकिन जैसे ही कार का तापमान ठंडा हो जाए तब ऐसी को धीमा कर दें.इस तरीके से आपका माइलेज भी कम नहीं होगा.
इस तरीके से उपयोग करने का एक फायदा और भी है जैसा कि हमें पता है एसी की ज्यादा तेज हवा आपके शरीर को नुकसान पहुंचाती है. लेकिन यदि आप ऊपर बताए गए तरीके से ऐसी का उपयोग करेंगे तब यह आपके शरीर को भी नुकसान नहीं करेगी.
जब जरूरत हो तभी एसी का उपयोग करें
आपको बता दें कि एसी के उपयोग से माइलेज कम होने से बचाने के लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा कि जहां आपको जरूरत हो वही आप एसी का उपयोग करें. जैसे धूप में जब आपकी गाड़ी ज्यादा गर्म हो जाती है. तब आप उसे ठंडा करने के लिए ऐसी को ऑन कर सकते हैं लेकिन कम तापमान होने पर ऐसी का उपयोग ना करें. यदि मौसम ठंडा है तो आप कार के कांच खोल कर भी कार को ठंडा रख सकते हैं.
और पढ़ें –
- आ गई कम कीमत और धांसू माइलेज के साथ नई Hero HF Deluxe,देखें फर्स्ट लुक
- Nissan Magnite GEZA कार का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च! यहाँ देखे कीमत