Anupama: टीवी के सबसे मशहूर सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में भूचाल आने वाला है। आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।अब तक सीरियल में ये साबित हो चुका है कि पाखी दो दिनों से लापता है और उसे ढूंढने की हर कोशिश नाकाम रही है। इसी बीच एक भयानक खबर आती है, जिसे सुनकर अमुपमा और अनुज हैरान रह जाते हैं। सीरियल के प्रोमो में दिख रहा है कि अनुपमा और अनुज ने पाखी को कहीं भी ढूंढा लेकिन वह गायब है। इसके बाद दोनों ने पुलिस से शिकायत की।
अनुपमा में आगे क्या दिखने वाला है?
अनुज ने पुलिस से पूछा, ”क्या आपको पाखी के बारे में कुछ पता चला?” पुलिस का कहना है, ”एक महिला की मुलाकात संयोगवश हुई है और उसका विवरण आपकी बेटी से मेल खाता है।” इसके बाद दूसरा सीन आता है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ बातें सुनने के बाद वनराज बेहोश हो जाता है और उसके हाथ से टेलीस्मार्टफोन गिर जाता है। इस दौरान अनुज-अनुपमा शाह हाउस पहुंचते हैं।
क्या पाखी मर जायेगी गयी?
अनुपमा जैसे ही शाह हाउस पहुंचती है तो वह बा के गले लगकर रोने लगती है। अनुपमा बा से कहती है कि ‘बा, बा हमारी प्यारी अब इस तरह के नजारों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ भयानक जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जिस महिला के साथ यह हादसा हुआ वह पाखी ही है या कोई और। ये सब अनुपमा के आने वाले एपिसोड में सबसे आसानी से पता चल जाएगा। कुल मिलाकर अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में खूब हलचल देखने को मिल सकती है। वहीं फैंस भी इस भयानक ट्विस्ट के लिए काफी एक्साइटेड है।
- Anupama:राखी के एक्सीडेंट की खबर से साह फैमिली को लगा बड़ा झटका! आने वाले अपकमिंग एपिसोड में देखे क्या होगा
- Anupama से अधिक लेगा बदला पाखी को करेगा किडनैप जानिए क्या है इसको का लेटेस्ट अपडेट
- Anupama Upcoming Twist: बरखा-अधिक करवाएंगे पाखी का अपहरण, अनुपमा खोलेगी अपने दामाद की पोल