Shani Jayanti 2025: हिंदू धर्म में Shani Jayanti को एक अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली दिन माना गया है। इस दिन को न्याय के देवता और सूर्य पुत्र शनिदेव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को आता है। वर्ष 2025 में शनि जयंती 27 मई को मनाई जाएगी, क्योंकि अमावस्या तिथि 26 मई को सुबह 10:54 बजे शुरू होकर 27 मई को सुबह 8:34 बजे तक रहेगी।
मान्यता है कि शनि जयंती पर यदि व्यक्ति विशेष पूजा, व्रत और कुछ विशेष उपाय करता है तो उसे शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रहदोषों से राहत मिलती है। इस दिन शनिदेव का पूजन करने से कर्मों का निवारण होता है और भाग्य का द्वार खुलता है।

Shani Jayanti पर क्यों करें विशेष उपाय?
ज्योतिष के अनुसार जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही होती है, तब उसे जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में अगर Shani Jayanti पर विशेष उपाय किए जाएं, तो शनिदेव की कृपा से कष्टों में कमी आती है। यह दिन शनि को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम अवसर होता है।
Shani Jayanti पर नीलांग यंत्र की स्थापना का रहस्य
शनि के प्रभाव से बचने के लिए नीलांग यंत्र अत्यंत लाभकारी माना गया है। इस यंत्र को भोजपत्र पर नीले रंग की स्याही से लिखकर तैयार किया जाता है और काले कपड़े में लपेटकर घर के पश्चिमी हिस्से में स्थापित किया जाता है। Shani Jayanti के दिन इसकी प्राण-प्रतिष्ठा काले तिल की धूप से की जाती है। जब शनि शुभ दृष्टि से चंद्र या लग्न को देख रहे होते हैं, तब यह यंत्र एक गुप्त सुरक्षा कवच का काम करता है।
Shani Jayanti पर मंत्र जाप से मिलेगा मानसिक संतुलन
शनि जयंती के दिन सिर्फ “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करना काफी नहीं होता। शनि और गुरु का संयुक्त मंत्र ज्यादा प्रभावशाली होता है क्योंकि यह उग्र और शांत ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित करता है। इस दिन “ॐ बृं बृहस्पतये नमः ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 324 बार जाप करना विशेष फलदायक माना गया है। यह जाप मानसिक तनाव दूर करता है और जीवन में स्थिरता लाता है।
कच्चे लोहे से करें शनिदेव की पूजा – शास्त्रों से प्रमाणित उपाय
Shani Jayanti पर बाजार से शनिदेव की मूर्ति खरीदने की जगह किसी स्थानीय लोहार से कच्चे लोहे का एक टुकड़ा लेना चाहिए। उसमें दीपक दिखाकर पूजा करें और घर के पवित्र स्थान पर रखें। यह उपाय विशेष रूप से मकर और कुम्भ लग्न या राशि वाले लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है क्योंकि शनि इन राशियों का स्वामी है। इससे शनि के दोषों से राहत मिलती है और कार्यों में सफलता मिलती है।
Shani Jayanti 2025: क्या करें, क्या न करें
Shani Jayanti पर तेल दान करना, काले कपड़े पहनना, नीले फूलों से पूजा करना और गरीबों को भोजन कराना अत्यंत शुभ माना जाता है। वहीं इस दिन झूठ बोलना, क्रोध करना, शराब या मांस का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि शनि अनुशासन और संयम के देवता हैं।

Shani Jayanti पर सच्चे मन से करें पूजा, मिलेगा जीवन भर का आशीर्वाद
Shani Jayanti सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि आत्मचिंतन और कर्म शुद्धि का दिन है। इस दिन शनिदेव की पूजा, व्रत और जप से व्यक्ति अपने जीवन में चल रही बाधाओं को दूर कर सकता है। अगर श्रद्धा और नियम से किए गए उपाय अपनाए जाएं, तो न केवल साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलती है बल्कि भाग्य भी चमक उठता है। Shani Jayanti 2025 का यह पावन दिन जीवन में स्थायित्व, सुख और शांति लाने का श्रेष्ठ अवसर है।
यह भी पढ़ें :-
- Vat Savitri Vrat 2025: जानिए इस साल क्यों है यह व्रत बेहद खास, बन रहे हैं दुर्लभ संयोग
- Astrology Tips: संतान की सफलता चाहते हैं? तो माता-पिता जरूर जानें ये 100% असरदार ज्योतिषीय उपाय
- Mole Astrology: तिल बताते हैं आपकी किस्मत के राज, जानिए किन जगहों पर तिल माने जाते हैं अशुभ
- Vastu Tips: फ्रिज और टीवी गलत दिशा में रखा तो होगी बरबादी! जानिए सही जगह वरना बढ़ेंगी समस्याएं
- Name Astrology: M अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग क्यों होते हैं बेहद भाग्यशाली और प्रभावशाली? जानिए रहस्य
Dailynews24 App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।