₹6 लाख के अंदर आने वाला ये 7 Seater Car है सबसे बेस्ट, 19 Kmpl माइलेज के साथ दमदार फीचर्स

Souradeep
By
Last updated:
Follow Us

7 Seater Car Under ₹6 Lakh: क्या आप आपके लिए 7 Seater Car खरीदने का प्लान कर रहे है। लेकिन आपका बजट यदि ₹6 लाख के अंदर है। तो आप Renault Triber के Base वेरिएंट को खरीदने के बारे में सोच सकते है। इस कार के Base वैरिएंट में हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Renault Triber Price साथ ही इस कार के फीचर्स, इंजन के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

Renault Triber Price 

Renault Triber RXE की बात करें तो यह Renault Triber का Base वेरिएंट है। यह ₹6 लाख के अंदर आने वाला एक दमदार कॉम्पैक्ट 7 Seater Car है। यदि Renault Triber RXE Price की बात करें तो इस कार की कीमत ₹6 लाख (एक्स शोरूम) है। जो की 20 kmpl माइलेज के साथ आता है।  

Renault Triber Engine 

Renault Triber Engine की बात करें तो Renault Triber RXE यानी Base Variant में हमें 999cc की मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो 71.01bhp की Power और साथ ही 3500 rpm पर 96 Nm की पीक Torque जेनरेट कर सकता है। जो की लगभग 20 kmpl माइलेज के साथ आता है।  

Renault Triber Features 

Renault Triber के Base वेरिएंट में भी हमें Renault के तरफ से कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिलता है। यदि इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में हमें 7 Seater Sitting Capacity के साथ ABS, Power Window, Passenger Airbag, Driver Airbag जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

Renault Triber Design 

Renault Triber में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। इस कार का एक्सटीरियर काफी ज्यादा दमदार है, जो की दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। यदि आप ₹6 लाख के अंदर कोई स्टाइलिश कार लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप Renault Triber को लेने के बारे में सोच सकते है। 

यह भी पढ़ें :-

Souradeep

Souradeep

Hey, it's me Souradeep. I'm a Hindi content writer with over 4+ years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]