Ather 450 Apex Electric Scooter: आज समय में EV स्कूटर की डिमांड मार्किट में बढ़ते है जा ऐसे में हाल में ही एक नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर EV के लॉन्च की ख़बरें सामने आई है। अगर आप नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Ather कंपनी की तरफ से आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! Ather के नए Ather 450 Apex मॉडल के Electric स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसके लिए मात्र ₹25,000 देने होंगे। इसे मार्च 2024 से डिलीवर किया जा रहा है।
Ather 450 Apex EV
जैसा कि ख़बरों से पता चला है कि Ather कम्पनी ने अपने नये इलेक्ट्रिक Ev की बुकिंग शुरू करने जा रही है लॉन्चिंग के बारे में तो फ़िलहाल कम्पनी ने कोई खबर जाहिर नही की है लेकिन उम्मीद है कि यह शानदार EV मॉडल बहुत जल्दी मार्किट में उतरने वाला है। आपको बता दें कि यह शानदार Ather 450 Apex EV आपको बेहद किफायती EMI प्लान में मिल सकती है जिसकी डाउन पेमेंट 25,000 रूपये से शुरू हो रही है।
Ather 450 Apex EV EMI Plan
यह शानदार Ather 450 Apex EV की कीमत तो सामने नही आई है लेकिन बताया जा रहा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद किफायती दाम पर लॉन्च किया जायेगा। EMI प्लान के अनुसार आपको यह स्कूटर 25,000 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ दिया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको कितनी EMI देनी होगी, यह अभी तक बताया नहीं गया है।
Ather 450 Apex EV की खासियत
इस शानदार EV स्कूटर के फीचर की बात करने तो अब तक इस स्कूटर की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह अब तक का सबसे फ़ास्ट दौड़ने वाला स्कूटर कहा जा रहा है। इसकी डिजाइन, स्पीड और रेंज जबरदस्त होने की उम्मीद है। Ather कंपनी ने इसके अलावा एक नया फैमिली स्कूटर भी तैयार किया है। जो काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। यह ताबड़तोड़ स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक जाने की कैपेसिटी रखता है।
कन्क्लूजन
जैसा कि हमने आपको बताया, इस समय Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसके लिए ₹25,000 डाउन पेमेंट करनी होगी। इसकी डिटेल में जानकारी और EMI की जानकारी के लिए आपको और इंतज़ार करना होगा। Ather 450 Apex और नया फैमिली स्कूटर की लॉन्चिंग मार्च 2024 में कर दी गई है। यह स्कूटर और फैमिली स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें :-
- Tata की इलेक्ट्रिक स्कूटर का लांचिंग जल्द ही, जाने क्या होगा फ़ीचर्स
- Bajaj की लोकप्रिय बाइक Pulsar का नया लुक जल्द ही होने जा रहा पेश, जाने क्या है क़ीमत
- Honda की नयी एडिशन Sp 125 का अनावरण भारतीय बाज़ार में जल्द ही, Hero का छूट रहा पसीना
- Tvs Raider का मार्केट डाउन कर रहीं Hero की यह नयीं एडिशन Xtreme, जाने पूरी डिटेल्स
- Jio की यह नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉंच डेट आया सामने, जाने क्या होगी क़ीमत