Ather Apex 450: बड़े लम्बे इंतजार के बाद आख़िरकार एथर एनर्जी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Apex 450 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर के बारे में पिछले साल से ही काफी खबरें आ रही थी लेकिन कम्पनी ने इस बाइक के लौन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की थी, जिसके बाद ग्राहकों को इस शानदार और लक्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Apex 450 का बेसब्री से इंतजार था आख़िरकार अब इस स्कूटर से कम्पनी ने पर्दा हटाते हुए इसे भारतीय बाजार में लौन्चिंग के लिए पेश कर दिया है।
Ather Apex 450
आपको बता दें कि एथर एनर्जी कम्पनी ने अपनी एक्सक्लूसिव Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक वेरिएंट को कई टीजर में देखा गया है जिसके बाद अब इस स्कूटर के सारे फीचर लौन्चिंग के बाद पूरी तरह से सामने आ चुके है। यह नया Ather Apex 450 स्कूटर कम्पनी की 450 सीरिज का रेंज टॉपिंग मॉडल है जो 450S और 450X मॉडल के कम्पेरिजन में बेस्ट परफोर्मेंस देता है।
लौन्चिंग के पहले भी टीजर के माध्यम से कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर और सारी डिटेल को जारी किया था लेकिन अब लौन्चिंग के बाद इस शानदार वेरिएंट की सारी इन्फोर्मेशन सामने आ चुकी है। आइये एथर एनर्जी के दमदार Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बारे में विस्तार से बात करते है।
Ather Apex 450 Price
सबसे पहले एथर एनर्जी के शानदार Ather Apex 450 स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट के रूप में 1.89 लाख रूपये एक्स शोरुम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Ather Apex 450 Features and Design
Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद खास और शानदार फीचर शामिल किए गए है। इसमें मैजिक ट्विस्ट जैसे तकनीकी फीचर्स देखने मिल रहे है इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग डेव्लोपमेंट जो 100% बैटरी चार्ज पर भी काम करता है साथ ही इसमें 40% से ज्यादा ब्रेकिंग फ़ोर्स है। मैजिक ट्विस्ट फंक्शन थ्रौटल को टर्निंग फ़ास्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
साथ ही इस Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है जिसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स लगाये गए है और रियर में मोनोशॉक शामिल किया गया है
Ather Apex 450 Battery and Range
एथर एनर्जी ने अपने इस दमदार Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद दमदार 3.7 kWh की दमदार बैटरी पैक शामिल किया है जो 450X में अपना काम करता है। नए रैप+ मोड से इस बैटरी पैक के साथ बाइक में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। यह शानदार बाइक 2.9 सेकेण्ड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। साथ ही यह बैटरी फुली चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लेती है।
फुल चार्ज होने के बाद Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 157 किलोमीटर की IDC रेंज मिलती है। इसके साथ ही कम्पनी का कहना है की यह स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आप देख चुके है कि यह शानदार Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक शानदार काफी दमदार और पावरफुल है। यह स्टाइलिश डिजाईन अट्रैक्टिव लुक के साथ पावरफुल बैटरी पैक और टॉप स्पीड का सपोर्ट देता है। इस शानदार Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक्स शोरुम कीमत के साथ इस बाइक को खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- Upcoming Luxurious Bikes: 2024 में मार्केट में धूम मचाने आ रही है यह लक्जरी बाइक्स
- BMW S 1000 XR: लग्जरी और शानदार लुक से लोगों का दिल जीत रही है गजब की बाइक, देखे कीमत
- कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे Maruti Suzuki Celerio कार में, कीमत मात्र बस इतनी
- लाजावाब लुक और तगड़े फीचर्स के साथ Nissan Magnite मार्किट में मचा रही है तहलका, देखे
- KTM 1190 RC8: आ गई KTM की नई Sports Bike RC8, क्या है कीमत और फीचर्स