Bajaj Avenger 220 : बजाज की तरफ से भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है यह बाइक इस बाइक में आपको काफी दमदार और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो बुलेट और रॉयल एनफील्ड जैसे बाइक को आसानी से टक्कर दे देगा। बजाज ने इस बाइक को काफी तगड़े परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइलिश लुक में लॉन्च किया है, जो दिखने में बिल्कुल एक बाहुबली लुक जैसा दिखता है। Bajaj Avenger 220 बाइक में अच्छी परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ कम प्राइस देखने को मिलेगा।
Bajaj Avenger 220 का तगड़ा इंजन परफॉर्मेंस
अगर हम बात करते हैं बजाज कि बाइक में मिलने वाले इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो बजाज ने इस बाइक में 219.18 सीसी का जबरदस्त हैवी क्वालिटी का इंजन का इस्तेमाल किया है। यह बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा। तथा इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ इस बाइक में 28.56 bhp पर 9900 का आरपीएम तथा 24.7 nm पर 8100 rpm देखने को मिल जाएगा।
Bajaj Avenger 220 का माइलेज
अब अगर हम बात करते हैं Bajaj Avenger 220 बाइक के अंदर मिलने वाली माइलेज के बारे में तो यह बाइक 25 से 27 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज दे देता है। तथा इस बाइक में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ लेता है। यह बाइक 12.8 लीटर की फ्यूल कपैसिटी के साथ देखने को मिलेगा। यह बाइक स्पीडोमीटर, ऑटो मीटर, ट्रिप मीटर जैसे सभी टीचर्स के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स थी देखने को मिल जाएगा।
Bajaj Avenger 220 का प्राइस
अब अगर हम बात करते हैं बजाज के तरफ से लांच हुए इस बाइक की कीमत के बारे में, तो इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग हमें 173895 रुपए देखने को मिलता है। बांकी अगर आप इस बाइक को एमी पर देना चाहते हैं तो आप इस बाइक को EMI पर खरीद सकते हैं EMI डिटेल्स नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।
Also Read
- 200MP शानदार कैमरा और 7000mAh बेहतरीन पावरफुल बैटरी के साथ Oppo न्यू 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च बिल्कुल सस्ते कीमत पर!
- 300MP के शानदार कैमरे तथा 7000mAh की पावरफुल दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iPhone को दिन मे तारे दिखाने वाला Motorola का 5g फोन
- किफायती कीमत और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट मे लॉन्च हुआ Honda NX125 स्कूटर, कम कीमत में लाजवाब फीचर्स
- रेसिंग लुक और खतरनाक परफॉर्मेंस के साथ बहुत जल्द एंट्री लेगा New Honda Hornet 2.0, देखिए धाकड़ फीचर्स