Bajaj freedom 125:- बजाज कंपनी ने फिर एक बार भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए अपना एक नया बाइक सीएनजी वेरिएंट को भारतीय बाजार में ला रही है। जो अपनी 102 किलोमीटर लंबी माइलेज के लिए भारतीय बाजार में जाना जाता है। Bajaj freedom 125 जो की एक CNG बाइक होने वाली है जिसे बजाज कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।
पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी ने अब कार के साथ-साथ बाइक में भी सीएनजी सिलेंडर के साथ भारतीय बाजार में पेश कर रही है। जिसमें एक नाम बजाज फ्रीडम 125 का भी शामिल हो गया है। जो अपने बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के लिए भारतीय बाजार में अभी से फेमस हो रहा है और युवाओं को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है, तो चलिए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स, बॉडी लुक, कीमत और सीएनजी सिलेंडर की कैपेसिटी के बारे में।
Bajaj freedom 125 के फीचर्स और सेफ्टी
अगर बात करें Bajaj freedom 125 के फीचर्स के बारे में तो तो कंपनी ने फ्रीडम 125 में कंटेम्पररी और स्पोर्टी एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इसके साथ इस बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती है। इस बाइक के अंदर 2 किलोग्राम का CNG टैंक सीट के निचे दिया गया है। बजाज ऑटो की ये मोटरसाइकिल स्ट्रीमलाइन बॉडी के साथ आती है। जहां आपको बिल्ड क्वालिटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक के अंदर कॉम्पैक्ट पेट्रोल टैंक, स्लीक लाइन और आरामदायक सीट भी दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिलेगी।
Bajaj freedom 125 के इंजन
अगर बात करें Bajaj freedom 125 के इंजन के बारे में तो आपको बता दे की बजाज दोपहिया ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी में इस बाइक में 124.58 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगी इसी के साथ आपको इस बाइक में 9.5 PS की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। बजाज की फ्रीडम 125 बाइक में 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक के साथ आती है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। पेट्रोल और CNG दोनों साथ मिलके इस मोटरसाइकिल में 330 km की रेंज देते है। बजाज की ये मोटरसाइकिल 103 km/kg की माइलेज CNG और 65 kmpl की माइलेज पेट्रोल से देती है।
Bajaj freedom 125 की कीमत
अगर बात करें Bajaj freedom 125 की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की बजाज दोपहिया ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने फ्रीडम 125 की कीमत 95,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसी के साथ इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो उसकी कीमत 110,000 रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है। फ्रीडम 125 सीएनजी मॉडल के कुल दो वेरिएंट को भारतीय बाजार में लाया जाएगा और इसी के साथ इसमें कई अन्य रंग विकल्प के साथ हमें बाजारों में देखने को मिलेगा। जिसके कारण आप अपने मनपसंद रंगों के बाइक खरीद पाएंगे।
- गरीबो का मसीहा बनकर आया 81km की शानदार माइलेज वाला सस्ता Honda Shine 100, देखिए कीमत
- 73Km की माइलेज और क्लासिक लुक के साथ इस दिवाली खरीदे Bajaj CT 100, देखे फीचर्स
- Honda के नाक मे दम करने आया Hero का 129km की रेंज वाला Optima CX 5.0, देखे कीमत
- Kia Carnival का शानदार डिजाइन देख सभी की आँखों में आयीं पानी