सिर्फ ₹ 94,707 में! लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar N125 बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ 125cc की धांसू इंजन

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Bajaj Pulsar N125 Price: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Bajaj के Bikes को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। Bajaj ने स्टाइलिश डिजाइन के साथ अपने N सीरीज के नए बाइक Bajaj Pulsar N125 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में हमें काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ 125cc का इंजन और साथ ही दमदार पावर देखने को मिलता है। तो चलिए Bajaj Pulsar N125 Engine और साथ ही इसके Features के बारे में जानते है। 

Bajaj Pulsar N125 Price

Bajaj Pulsar N125 एक बहुत ही स्टाइलिश साथ ही पावरफुल बाइक है, यह बाइक कई सारे कलर ऑप्शन के साथ पेश हुआ है। Pulsar N125 के इस बाइक को Bajaj ने 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। हम यदि Bajaj Pulsar N125 Price की बात करें, तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹94,707 है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत ₹1.08 लाख के करीब है।

Bajaj Pulsar N125 Stylish Design 

Bajaj Pulsar N125 Design

Bajaj Pulsar N125 Design की बात करें, तो इस बाइक पर किफायती कीमत में काफी स्टाइलिश साथ ही अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक के बसे वेरिएंट पर हमें 3 कलर ऑप्शन और टॉप वेरिएंट पर 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस बाइक पर हमें Bajaj के तरफ से काफी स्टाइलिश LED हैडलैंप और साथ ही काफी स्टाइलिश स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। 

Bajaj Pulsar N125 Engine & Power

Bajaj Pulsar N125 Engine
Bajaj Pulsar N125 Engine

Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक पर हमें सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि उसी के साथ काफी पावरफुल इंजन साथ ही दमदार Performance भी देखने को मिलता है। यदि Bajaj Pulsar N125 Engine की बात करें, तो इस बाइक पर 124.58 cc का इंजन दिया गया है। जो की 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह दमदार इंजन 12PS पावर साथ ही 11nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।  

Bajaj Pulsar N125 Features 

Bajaj Pulsar N125 के इस बाइक पर हमें सिर्फ 12PS का पावर ही नहीं बल्कि Bajaj के तरफ से कई सारे काम के Features भी देखने को मिल जाते है। यदि Bajaj Pulsar N125 Features की बात करें, तो इस बाइक पर हमें Bajaj के तरफ से रियर पर मोनोशॉक सस्पेंशन, 5 स्पीड ट्रांसमिशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट, डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टाइलिश LED हैडलाइट, टेललाइट आदि देखने को मिलता है। 

App में पढ़ें