Alto से आधे कीमत में 43KM माइलेज के साथ, Bajaj Qute RE60 कार गरीबों के लिए हुई लॉन्च

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

आज के समय में अगर आप मारुति अल्टो से भी कम कीमत में एक बेहतरीन फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको तगड़ी माइलेज आकर्षक लुक और स्मार्ट फीचर्स में मिले। वह भी सस्ते कीमत पर तो ऐसे में आपके लिए Bajaj Qute RE60 फोर व्हीलर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। चलिए आज मैं आपको इस कर में मिलने वाले पावरफुल परफॉर्मेंस माइलेज कीमत और इसमें मिलने वाले सभी स्मार्ट तथा एडवांस फीचर्स के बारे में बताता हूं।

Bajaj Qute RE60 के फीचर्स

Bajaj Qute RE60 फोर व्हीलर के स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे की शानदार इंटीरियर के साथ-साथ फोर व्हीलर में एडवांस फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक, 2 एयरबैग, पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, एलईडी हेडलाइट, मैन्युअल एसी वेंट्स, के अलावा कई प्रकार के सेफ्टी और एडवांस फीचर्स हमें इस केफायती फोर व्हीलर में देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Qute RE60 के इंजन और माइलेज

Bajaj Qute RE60

Bajaj Qute RE60 फोर व्हीलर में मिलने वाले पावरफुल इंजन और माइलेज की बात करें तो इस मामले में भी यह कार काफी बेहतर है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें 217cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड CNG इंजन का उपयोग किया गया हैं। यह इंजन 12.19 Bhp तक का पावर पैदा करता है जिसके साथ में फोर व्हीलर में दमदार परफॉर्मेंस और 43 किलोमीटर की माइलेज मिल जाती है।

यह भी पढ़ें  Tata Harrier का जलवा पूरे बाज़ार में फैला रहा सनसनी, जाने डिटेल्स

Bajaj Qute RE60 के कीमत

अगर आप आज के समय में अपने लिए काफी सस्ते कीमत पर आने वाली एक यूनिक फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको शानदार लुक स्मार्ट फीचर्स बेहतर इंटीरियर और पावरफुल इंजन के साथ ज्यादा माइलेज भी मिले। तो आपके लिए Bajaj Qute RE60 फोर व्हीलर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। बात कीमत की करें तो बाजार में यह 3.61 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

इन्हे भी पढ़ें-

यह भी पढ़ें  सड़क पर टेस्टिंग के दौरान नज़र आयी Mahindra की यह नयी इलेक्ट्रिक कार Xuv E8, जाने क्या है ख़ास