आज हम आपको बीएमडब्ल्यू मोटर की ओर से आने वाली एक ऐसी ताकतवर एडवेंचर बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो की क्रूजर कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डबल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कंपनी की ओर से आने वाली BMW F 900 GS एडवेंचर बाइक के बारे में जो की 13 लाख की कीमत पर मार्केट में धमाल मचा रही है। चलिए आज हम आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करते हैं।
आकर्षक लुक और यूनिक डिजाइन
दोस्तों लांच होने वाली BMW F 900 GS एक एडवेंचर बाइक होने वाले हैं तो ऐसे में जो भी एडवेंचर शॉपिंग लोग अपने लिए एक बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प होगा। बाइक में काफी शानदार ग्रीपी टायर के साथ-साथ काफी मस्कुलर फ्यूल टैंक शानदार बॉडी से यूनिक हेडलाइट और सिंगल कंफर्टेबल सीट का प्रयोग किया गया है जो की बाइक के लुक और कंफर्ट को बनाए रखना है।
BMW F 900 GS के स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स
दोस्तों आने वाली BMW F 900 GS एडवेंचर बाइक सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस तथा सेफ्टी फीचर्स से लैस होने वाली है। कंपनी के द्वारा इस एडवेंचर बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, Dubal ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूजर कंट्रोल जैसे सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
BMW F 900 GS के इंजन
पावर और परफॉर्मेंस के मामले में भी BMW F 900 GS एडवेंचर बाइक काफी धमाकेदार होगी। बाइक में 895 का एयर और लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाएगा, जो की 104 Ps की पावर और 93 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होगा जिस वजह से बेहतर पावर और धाकड़ माइलेज देखने को मिलेगी।
BMW F 900 GS के कीमत
अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन है और ऐसे में अपने लिए एक ताकतवर एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर्स स्मार्ट फीचर्स और ताकतवर इंजन मिले तो आपके लिए BMW F 900 GS एडवेंचर बाइक बेहतर विकल्प हो सकता है। कीमत की बात करी जाए तो वर्तमान समय में यह बाइक बाजार में 13.75 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है
इन्हे भी पढें…
- Royal Enfield Classic 350 Bobber: मात्र ₹2.10 लाख में Bobber लुक में होने जा रही लॉन्च
- केबल ₹3 लाख में Royal Enfield Bear 650, पावर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त मिश्रण
- केबल ₹1.58 लाख में Bajaj Pulsar NS200 स्पोर्ट बाइक, पावर और परफॉर्मेंस में सबसे बेहतर
- Zontes 350R: स्पोर्टी लुक और ताकतवर इंजन का अनोखा मिश्रण, केवल ₹2.59 लाख से शुरू