CB500 Hornet and CBR500R: जल्द आएगी होंडा की पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक्स, जो मचाएंगी भारतीय बाजार में धूम

Harsh
By
On:
Follow Us

CB500 Hornet and CBR500R: दोस्तों यदि आप बाइक्स का शौक रखते हैं तो यह तो जानते ही होंगे कि होंडा एक जानी-मानी जापानी बाइक निर्माता कंपनी है। होंडा कंपनी अपनी नई-नई बाइक्स और स्कूटर की डिजाइन पर काम कर रही है और जल्द ही इन्हें लॉन्च करने का प्लान कर रही है। हाल फिलहाल में ऐसी खबर आ रही है की बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने CB500 Hornet और CBR500R के डिजाइन के पेटेंट करवाए हैं। यह दोनों ही बाइक्स एक प्रकार की स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है और कमाल के फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में आने वाली है।

CB500 Hornet and CBR500R

ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों मोटरसाइकिलें 471 सीसी के पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं जो 8000 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 43 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इन बाइक्स की भारी उत्पादन उम्मीद की जा रही है। इस बाइक को मुख्य रूप से कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए लांच किया जा रहा है क्योंकि स्टूडेंट कॉलेज जाने के लिएकाफी सस्ती और पावरफुल बाइक्स की तलाश करते रहते हैं।

CB500 Hornet
CB500 Hornet

दोस्तों यदि आप भी इस बाइक के बारे में और भी ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ यह बताएंगे कि आप इसे कब खरीद सकते हैं।

CB500 Hornet and CBR500R Engine

वैसे इन दोनों ही बाइक्स को स्पोर्ट्स बाइक कैटेगरी में लॉन्च किया जा रहा है जिसके कारण इनमें काफी पावरफुल इंजन होगा ऐसा बताया जा रहा है। होंडा कंपनी की नई CB500 Hornet and CBR500R में एक ही 471 सीसी, पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन है जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस इंजन से CB500 Hornet में स्टील डायमंड फ्रेम के साथ 41 मिमी शोवा सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ लिंक-टाइप मोनोशॉक लगा है। CBR500R का वजन 192 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 785 मिमी है।

राइडिंग के हिसाब से यह बाइक काफी ज्यादा आरामदायक है यानी की आप इस पर लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं और किसी भी तरह की थकावट का अनुभव आपको नहीं होगा।

CB500 Hornet and CBR500R ब्रेक और सस्पेंशन

पावरफुल इंजन के साथ-साथ इसमें काफी बेहतरीनसेफ्टी फीचर्स भी प्रदान किया जा रहे हैं जो की राइडर को सेफ फील करते हैं और लंबी राइडिंग के दौरान आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने का आश्वासन देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, ABS, और अल्ट्रा-मॉडर्न ब्रेकिंग सिस्टम होता है। CBR500R में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स भी दिया जा रहा है।

CB500 Hornet
CB500 Hornet

होंडा की CB500 Hornet और CBR500R भारतीय बाजार में युवाओं को पसंद आने वाला एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं जो शक्तिशाली इंजन, उत्कृष्ट सस्पेंशन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं। इन बाइक्स की लॉन्च की तारीख और मूल्य अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसके आने से बाजार में एक नई पलटाव आ सकती है। लॉन्च के पश्चात ही इस बाइक कोऑफिशल वेबसाइट या फिर नजदीकी होंडा शोरूम से बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]