स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ CMF Watch Pro 2 भारत में हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Souradeep
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nothing की सब-ब्रांड CMF ने भारत में CMF Phone 1 और Buds Pro 2 के साथ अपना नया स्मार्टवॉच भी भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम CMF Watch Pro 2 है। CMF के इस स्मार्टवॉच को भारत में काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच पर हमें इंटरचेंजेबल बेजेल्स और स्ट्रैप्स देखने को मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में हमें कई सारे काम के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।  

CMF Watch Pro 2 Specifications

CMF ने आपने इस दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन वाले स्मार्टवॉच को हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में बताएं, तो Watch Pro 2 में हमें 1.32” का AMOLED डिस्पले देखने को मिलता है। जो की 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

अगर आप कोई बजट सेगमेंट का स्टाइलिश साथ ही प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आप Watch Pro 2 CMF को लेने के बारे में सोच सकते है। इस स्मार्टवॉच पर हमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। 

CMF ब्रांड के तरफ से इस Smartwatch पर 100 से भी ज्यादा Customisable Watch Faces दिया गया है। सिर्फ यह ही नहीं बल्कि यह स्मार्टवॉच IP68 Rating के साथ आता है। Call फीचर के साथ हमें ऑटोमैटिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलता है। 

Watch Pro 2 Battery 

CMF Watch Pro 2

CMF Watch Pro 2 में हमें 305mAh की बैटरी देखने को मिलता है। जो की स्मार्टवॉच के मामले में Sufficient है। CMF कंपनी की माने तो यदि आप इस स्मार्टवॉच को सामान्य तरीके से इस्तेमाल करते है, तो यह Smartwatch आसानी से 11 दिन तक चल सकता है। 

CMF Watch Pro 2 Price

CMF ने आपने Watch Pro 2 बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। लेकिन इस स्मार्टवॉच पर हमें AMOLED डिस्प्ले के साथ कई सारे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलता है। अगर CMF Watch Pro 2 Price की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹5,499 है। आप इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

यह भी पढ़े –

WhatsApp Redirect Button
Souradeep

Souradeep

Hey, it's me, Souradeep. I'm a Hindi content writer with over three years of experience. I'm an expert in writing Hindi content on technology and automobiles for the DailyNews24 blog.

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment