Gowow Ori: सिंगल चार्ज पर मिलेगी 100 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज,देखें कीमत

Harsh
By
On:
Follow Us

Gowow Ori: बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक और लक्जरी गैजेट्स आते ही जा रहे है। मार्केट में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स जैसे जबरदस्त मॉडल आ रहे है। बहुत सी ऑटो कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसमें से एक फेमस ऑटो कंपनी है Gowow जिसने हाल ही में अपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्केट में उतारी है। इस बेहतरीन और लक्जरी इलेक्ट्रिक साइकिल Gowow Ori को मार्केट में ग्राहकों के बीच लॉन्च किया है।

Gowow Ori
Gowow Ori

Gowow Ori

फेमस ऑटोकंपनियों में से एक लक्जरी बाइक निर्माता कंपनी Gowow ने अपनी एक नई शानदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक Ori को मार्केट में ग्राहकों के लिए पेश किया है। यह Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक एक साइकिल है जो स्टाइलिश लुक के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑफ रोड कीमत पर ग्राहकों की पसंद बन गई है इस इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहकों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है और इस Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। आइए इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल जानते है।

Gowow Ori Price

Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत रेंज देखे तो यह बाइक जापान में 1.2 मिलियन येन कीमत पर पेश की गई है और भारतीय रुपये में यह इलेक्ट्रिक बाइक 6,73,000 रुपये है। अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में यह शानदार Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक कुछ ज्यादा महंगी कीमत पर पेश की गई है।

Gowow Ori Features

Gowow कंपनी ने अपनी शानदार और पॉपुलर Ori इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फैसिलिटी के साथ तैयार की गई है और इस साइकिल को चलाने के लिए Gowow के ऐप की मदद से रियल टाइम में बाइक की जर्नी, स्पीड, डाटा को मॉनिटर किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑफ रोडिंग के लिए एक डिजिटल को-पायलट की तरह वर्क करता है।

Gowow Ori Battery and Performence

Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक को पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल रहा है इसमें PMSM परमानेंट मैगनेट सिन्क्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर शामिल की गई है यह मोटर 420 nm का बेहतरीन टॉर्क देती है। यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक दमदार मोटर के सपोर्ट से आपको 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।

Gowow Ori
Gowow Ori

रेंज की बात करें तो इस जबरदस्त Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद इसमें 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिल सकती हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक की शानदार रेंज बेहद प्रभावशाली है इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 161 पाउंड और 50:50 वजन के साथ ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है।

कंक्लुजन

इस स्टाइलिश और शानदार Gowow Ori इलेक्ट्रिक बाइक को बेस्ट टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश अपग्रेडेशन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है साथ ही बिक्री के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक बाइक आगे चल रही है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है परंतु फीचर और फैसिलिटी ऑफ रोडिंग के मामले में यह बाइक ऑफ रोडिंग डिजिटल को पायलट की तरह काम करती है। उम्मीद है कि हमारे लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]