Bullet को टक्कर देने वाली एकमात्र है Harley Davidson X440 क्रूजर बाइक, जानिए EMI प्लान

Abhi Raj

Published on:

Follow Us

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई बुलेट से पावरफुल क्रूजर बाइक कम कीमत में खरीदना चाहता है। ऐसे में आपके लिए बजट रेंज में आने वाली पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स वाली Harley Davidson X440 क्रूजर बाइक एक बेहतर विकल्प साबित होगीm खास बात तो यह है, कि अभी के समय आप इस क्रूजर बाइक को मात्र 28,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं चलिए फाइनेंस प्लान के बारे में आपको बताता हूं।

Harley Davidson X440 के कीमत

वैसे तो हमारे देश में बुलेट जैसी बहुत सी कंपनी के क्रूजर बाइक बाजार में मौजूद है, लेकिन अगर आप बजट आगे में वैल्यू फॉर मनी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए Harley Davidson X440 बेहतर विकल्प है। कीमत की बात करें तो आज के समय में यह क्रूजर बाइक 2.40 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2.80 लाख तक जाती है।

Harley Davidson X440 पर EMI प्लान

Harley Davidson X440

यदि आपके पास बजट की कमी है तो फाइनेंस प्लेन का सहारा लिया जा सकता है, इसके लिए आपको सबसे पहले मात्र ₹28,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको बैंक की ओर से 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा, इस लोन को चुकाने के लिए बैंक को आपको अगले 36 महीना तक हर महीने मात्र 7,674 रूपये की मंथली EMI राशि हर महीने किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें  TVS Radeon Discount and EMI Offers: 65 के माइलेज वाली TVS Radeon बाइक, कीमत और EMI ऑफर्स

Harley Davidson X440 के परफॉर्मेंस

दोस्तों अब बात अगर Harley Davidson X440 क्रूजर बाइक के पावरफुल इंजन और फीचर्स की करें तो कंपनी ने इसमें सभी प्रकार के स्मार्ट, एडवांस और सेफ्टी फीचर्स का उपयोग किया है। जबकि परफॉर्मेंस के लिए इसमें 439cc के सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन देखने को मिलता है जो की 27.37 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 38 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। पावरफुल इंजन के अलावा बाइक में दमदार परफॉर्मेंस और 35 किलोमीटर तक की माइलेज भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें  मोहल्ले में भौकाल मचाने के लिए मात्र ₹42,500 की डाउन पेमेंट पर घर लाएं, Jawa 42 Bobber क्रूजर बाइक