56KM की माइलेज वाली Hero Destini Prime स्कूटर, सिर्फ ₹2,531 के EMI पर घर लाएं

By
On:
Follow Us

यदि आप एक दमदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा माइलेज शानदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट लुक मिले तो आपके लिए भारतीय बाजार में हीरो मोटर्स की तरफ से आने वाली Hero Destini Prime स्कूटर एक अच्छा विकल्प है। यदि आपका बजट भी काम है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस पर कंपनी की ओर से शानदार फाइनेंस प्लान दी जा रही है जिसके साथ आप केवल 2,531 रुपए के मंथली आसान EMI पर इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं, तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेते हैं।

Hero Destini Prime के कीमत

सबसे पहले बात अगर इस दमदार स्कूटर के कीमत की अगर हम बात करें तो तो यदि आप चाहते हैं कि कम कीमत में आपको ज्यादा माइलेज शानदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट लुक वाली स्कूटर मिले तो इस मामले में आपके लिए Hero Destini Prime स्कूटर एक अच्छा विकल्प है। कंपनी ने बाजार में से स्कूटर को केवल 73,888 रुपए की शुरुआती एक्सो शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Hero Destini Prime पर EMI प्लान

Hero Destini Prime

यदि आपके पास इस स्कूटर को खरीदने योग्य 73,800 रुपए नहीं है तो चिंता ना करें आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको केवल ₹9,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको बैंक की ओर से 9.7% ब्याज दर पर अगले तीन वर्ष के लिए लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपको अगले 3 वर्ष तक इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने ₹2,531 की मंथली EMI राशि भरनी होगी।

Hero Destini Prime के स्पेसिफिकेशन

चलिए लगे हाथ आपको इस स्कूटर में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं कंपनी की ओर से इसमें 124.6 सीसी सिंगल सिलेंडर एयरपोर्ट इंजन का उपयोग किया गया है। या दमदार इंजन 10.3 8 Nm का अधिकतर के साथ-साथ 9.009 Ps की पिक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वही इस दमदार स्कूटर में 56 किलोमीटर की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। जिसके साथ ने Hero Destini Prime में कई एडवांस फीचर्स काफी उपयोग किया है।

Read More:

दमदार लुक के साथ Mahindra Thar का जल्द होगा Maruti Jimny से आमना सामना

नये लुक में ख़ास अंदाज़ के साथ पेश हो रही Maruti की यह किफायती कार WagonR

Apache और KTM जैसे छपरी बाइक का डंका बजाने मार्केट मे आया 67kmpl की माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N160

अब सिर्फ ₹10,150 मे लड़के घर ला पाएंगे अपने सपनों की रानी Yamaha MT 15, देखे फीचर्स

82Kmpl की शानदार माइलेज और तगड़े इंजन के साथ कम कीमत मे लॉन्च हुआ Yamaha Rx 100, देखिए फीचर्स

Dailynews24

I love Writing Articles I Have a Lot of Experience in This Field And I Work in Writing Articles.

For Feedback - [email protected]