125CC Xtreme 125R: भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल बाजार में देखने को मिल रहे हैं इन मॉडल में काफी सारे बाइक मॉडल और स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी और समय के साथ-साथ मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक और मॉडल की डिमांड बढ़ती ही जा रही है इसलिए बहुत सारी बाइक निर्माता कंपनियां अपने शानदार बाइक और स्कूटर को मार्केट में बेहतरीन अपग्रेडेशन के साथ लॉन्च कर रही है।
भारतीय बाजार में हीरो मोटर्स कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा हीरो मोटर्स अपनी दमदार कार और बाइक दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा फेमस है। हाल ही में हीरो मोटर्स ने मार्केट में अपनी एक लग्जरी डिजाइन और एग्रेसिव लुक वाली 125cc इंजन के साथ नई बाइक Xtreme 125R को लांच किया है यह बाइक लॉन्च के बाद से ही मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
125CC Xtreme 125R
हीरो मोटर्स कि इस नई एक्सट्रीम 125R बाइक को बेहद दमदार पावर और शानदार फीचर्स डिजाइन के साथ मार्केट में उतर गया है एक बाइक में 125 सीसी इंजन को शामिल किया गया है इसके साथ ही इस बाइक का लुक बेहद स्टाइलिश और लग्जरी रखा गया है जो की ग्राहक को आसानी से अपना दीवाना बन सकती है। आइए हीरो मोटर्स से इस दमदार और नई एक्सट्रीम 125R स्पोर्ट्स बाइक के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
125CC Xtreme 125R Design and Look
हीरो मोटर्स की इस एक्सट्रीम 125आर बाइक में शामिल किए गए डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है। इसमें लगे हुए स्लिम एलईडी टर्न इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हेडलैंप ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए मजबूर कर देंगे। इस शानदार बाइक में हेडलाइट के साथ डीआरएल भी शामिल किया गया है लेकिन बाइक की हेडलाइट के ऊपर स्टाइलिश डिजाइन में डीआरएल मिलता है। बाइक की हेडलाइट यूनिट इस बाइक को बेहद जबरदस्त बना देती है।
इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक और एग्रेसिव शार्प लुक देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि इस बाइक का इंजन 125 सीसी यूनिट है पुलिस या बाइक 125 सीसी इंजन के साथ काफी ज्यादा स्टाइलिश और लग्जरी दिखती है साथ ही इस बाइक में चौड़े टायर शामिल किए गए हैं।
125CC Xtreme 125R Engine and Mileage
हीरो मोटर्स की एक्सट्रीम 125 आर बाइक में आपको बेहद जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है जिसमें 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो 11.5 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह दमदार इंजन बेहतरीन स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ आता है जो इस बाइक को 66 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देने में मदद करता है। यह बाइक सिर्फ 5.9 सेकंड 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसमें i3s स्टार्ट स्टॉप सिस्टम शामिल किया गया है।
इस बाइक में बेहद जबरदस्त फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जैसे इसमें प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप, एलईडी ब्लिंकर्स और सिग्नेचर एलइडी टेल लैंप के साथ एलईडी क्लस्टर शामिल किया गया है साथ ही कॉल/एसएमएस अलर्ट, गियर पोजीशन इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स भी बाइक में शामिल किए गए हैं।
125CC Xtreme 125R Price
हीरो मोटर्स ने अपनी शानदार Xtreme 125 बाइक को किफायती कीमत के साथ लांच किया है इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 एक्स शोरूम है इसके साथ ही एबीएस फीचर के साथ यह बाइक 99,500 रुपए में मिलती है। आपको बता दे की यह Xtreme 125 बाइक टीवीएस राइडर 125 जबरदस्त मुकाबला देने के लिए तैयार है।
कंक्लुजन
हीरो एक्सट्रीम की जबरदस्त 125CC Xtreme 125R बाइक शानदार फीचर्स और फैसिलिटी के साथ लॉन्च की गई है इस बाइक में 125cc इंजन को शामिल किया गया है जो आपको साथ किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज प्रति लीटर में दे सकता है। हीरो मोटर्स की इस शानदार बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद टीवीएस राइडर 125 से होने वाला है।
यह भी पढ़ें :-
- 2024 में नए अवतार में आने वाली है Bajaj Pulsar N160, जानकारी हुई लीक
- Hero जल्द ही पेश करेगी अपनी दमदार Hero Maverick 440 Bike, फीचर्स और इंजन देखकर उड़ जायेंगे होश
- क्या यह नई Hyundai Inster इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच EV को पछाड़ पाएगी?
- भारतीय बाजार में चमक रही नई Maruti Suzuki Fronx,बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ
- Jeep Compass 2024 में नए फीचर्स और कीमत में धमाकेदार कटौती