Hero Vida V1 Pro: पेश है Hero का नया स्टाइलिश स्कूटर, जबरदस्त डिजाईन बना देगा लड़कियों को दीवाना

Harsh
By
On:
Follow Us

Hero Vida V1 Pro: आज के समय टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर काफी ट्रेंड में है खासकर स्कूटर की बात करें तो लड़कियों के स्टाइल को बढ़ाने और मॉडर्न दिखाने के लिए स्कूटर बहुत अहम हो गया है। Hero कम्पनी ने हाल ही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है आपको बता दें कि यह स्कूटर स्टाइलिश लुक और डिजाईन के साथ तैयार किया गया है। इसके तगड़े फीचर और बैटरी पावर को देखकर आप इस स्कूटर के दीवाने बन जायेंगे।

Hero Vida V1 Pro

हीरो के इस शानदार और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की में काफी सारी खासियत है। यह स्कूटर काफी ज्यादा स्टाइलिश होने के साथ साथ फीचर के मामले में भी बेहद दमदार है। इसकी रेंज और स्पीड भी बेहद जबरदस्त देखने को मिलेगी। अगर आपको राइडिंग का शौक है तो आप इस शानदार स्कूटर में राइडिंग का मजा भी ले सकते है। आइये इस जबरदस्त और स्टाइलिश स्कूटर के बारे में विस्तार से बात करते है।

Hero Vida V1 Pro
Hero Vida V1 Pro

Hero Vida V1 Pro Features

अगर हम हीरो के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें हमे बेहद खास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे इसमें रिवर्स असिस्ट, टू वे थ्रोटल, किक ओवरटेक, बूस्ट मोड जैसे फीचर मिल रहे है इसके अलावा अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फाइंड में लाइट्स, LED लाइटिंग, 7 इंच TFT स्क्रीन के साथ स्मार्ट कनेक्टेड फीचर ही देखने को मिलेंगे। ये स्मार्ट फीचर आपकी स्कूटर को बेहद खास और स्टाइलिश बना देता है।

Hero Vida V1 Pro Battery and Range

आपको बता दें कि हीरो की इस जबरदस्त स्कूटर में आपको बेहद दमदार बैटरी पावर दी जा रही है जिसमें आपको 3.9kWh की बैटरी मिल रही है यह बैटरी 5 घंटे और 55 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है और आपको बता दें कि यह जबरदस्त बैटरी 165 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज को सिंगल चार्ज में ही पूरा कर सकती है। राइडर्स के लिए सबसे बेहतरीन स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आपको इसमें मिल रही है। यह पावरफुल बैटरी लिथियम आयन के सपोर्ट से तैयार की गई है।

Hero Vida V1 Pro की कीमत क्या है?

कीमत को देखा जाये तो हीरो की यह शानदार Vida V1 Pro स्कूटर बेहद किफायती दाम में दी जा रही है इसकी कीमत 1.59 लाख रूपये है जो एक्स शोरूम तय की गई है। इसके अलावा आपको इस शानदार स्कूटर में कई कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि हीरो की यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में TVS Iqube, Ather Energy, Hero Electric और Ola Electric जैसे जबरदस्त स्कूटर को कड़ा मुकाबला दे सकता है। इसमें बैंक ऑफर और EMI की फैसिलिटी कुछ समय बाद ऑफर की जा सकती है।

Hero Vida V1 Pro
Hero Vida V1 Pro

कन्क्लूजन

जैसा कि आपने देखा कि यह स्कूटर कितना ज्यादा जबरदस्त है। इसका शानदार लुक और डिजाईन लडकियों को अपना दीवाना बना देगा। और इसमें मिलने वाले दमदार फीचर और सेफ्टी फीचर इस स्कूटर को मार्किट में बेहद फेमस कर देगा। तो आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो कम्पनी की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में और डिटेल्स में जानकारी लेकर आप इसे आर्डर कर सकते है। उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको अच्छी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :-

Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]