एडवेंचर बाइक के शौकीन लोगों के लिए देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स जल्द ही 421 सीसी दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में Hero Xpulse 421 एडवेंचर बाइक को लॉन्च करेगी या खास करके राइडर के लिए बेहतर विकल्प होगी, जो कि खराब से खराब रास्तों पर रीडिंग करते हैं। इस बाइक का डिजाइन ही इस प्रकार से किया गया है जिस वजह से यह उभर खबर वाले रोड पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देगी चलिए इसके कीमत और लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं।
Hero Xpulse 421 के लुक और डिजाइन
यह एडवेंचर बाइक कंपनी की एक पावरफुल बाइक में से होने वाली है जिसकी लुक और डिजाइन पूरी तरह से एडवेंचर रखा गया है जिसमें काफी मोटे और ग्रिप टायर का उपयोग किया गया है। वही इसमें हमें काफी कंफर्टेबल सीट और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलती है जो कि इसकी लुक को और भी बेहद धाकड़ बनती है।
Hero Xpulse 421 के एडवांस्ड फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के अलावा सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर सभी प्रकार के स्मार्ट एडवांस तथा सेफ्टी फीचर्स हमें इस एडवेंचर बाइक में देखने को मिल जाते हैं।
Hero Xpulse 421 के परफॉर्मेंस
आने वाली Hero Xpulse 421 एडवेंचर बाइक में कंपनी 400cc bs6 सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग करेगी जो की मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी। यह पावरफुल इंजन 40 Bhp तक की अधिकतर पावर के साथ 35 Nm का टॉर्च पैदा करेगी इस इंजन के साथ एडवेंचर बाइक की रीडिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाती है और साथ में माइलेज भी धाकड़ मिलेगी।
Hero Xpulse 421 के कीमत
सबसे पहले आपको बता दिया जाए की कंपनी ने ऑफीशियली तौर पर अभी तक भारतीय बाजार में Hero Xpulse 421 एडवेंचर बाइक की की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एडवेंचर बाइक कंपनी 2025 अगस्त महीने में लॉन्च करेगी जहां पर इसकी कीमत 2.40 लाख से 3 लाख के बीच हो सकती है।
इन्हे भी पढें :
- लड़कियों को जल्दी पटाने, मात्र ₹18,000 की डाउन पेमेंट पर खरीदे KTM 125 Duke स्पोर्ट बाइक
- कॉलेज में अपना धाक जमाने, सिर्फ ₹28,000 देकर KTM Duke 390 स्पोर्ट बाइक को अपना बनाएं
- पापा के परियों की सवारी Hero Destini Prime स्कूटर हुआ सस्ता, जानिए कीमत और फीचर्स
- Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान