Honda CB1000 Hornet SP Price: भारत में Honda ने आपने नए पावरफुल स्ट्रीट फाइटर बाइक Honda CB1000 Hornet SP को दमदार इंजन और साथ ही स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। इस पावरफुल बाइक में हमें मस्कुलर लुक के साथ 1000cc का इनलाइन-फोर इंजन भी देखने को मिलता है। तो चलिए Honda CB1000 Hornet SP Engine और फीचर्स के बारे में जानते है।
Honda CB1000 Hornet SP Bike की कीमत
भारत में यदि आप कोई पावरफुल स्पोर्टी लुक वाला बाइक लेने के बारे में सोच रहे है। और आपका बजट यदि ₹13 लाख से कम है, तो आप आपके लिए Honda CB1000 Hornet SP Bike को खरीदने का प्लान कर सकते है। अब यदि हम Honda CB1000 Hornet SP Price की बात करें, तो इस पावरफुल स्ट्रीटफाइटर बाइक की कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम ₹12.35 लाख के करीब है।
Honda CB1000 Hornet SP बाइक की इंजन
Honda CB1000 Hornet SP एक बहुत ही स्टाइलिश बाइक है, इस पावरफुल बाइक में हमें सिर्फ स्पोर्टी मस्कुलर लुक ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार इंजन भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Honda CB1000 Hornet SP Engine की बात करें, तो इस बाइक में 1000cc का इनलाइन फोर इंजन दिया गया है।
यह पावरफुल इंजन 11,000 RPM पर करीब 155 bhp की पावर और साथ ही 107 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इस पावरफुल बाइक में हमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस पावरफुल बाइक की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है। यदि आप स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते है, तो यह बाइक आपको जरूर से पसंद आएगा।
Honda CB1000 Hornet SP की जबरदस्त फीचर्स
Honda CB1000 Hornet SP के इस बाइक में हमें सिर्फ पावरफुल 1000cc का इनलाइन फोर इंजन ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें काफी जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Honda CB1000 Hornet SP Features की बात करें, तो इस बाइक में हमें डुअल-चैनल ABS, 5” का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोनोशॉक सस्पेंशन आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है।
Honda CB1000 Hornet SP Bike Rivals
Honda CB1000 Hornet SP एक बहुत ही पावरफुल साथ स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर बाइक है। इस प्रीमियम स्पोर्टी बाइक में हमें सिर्फ एक ही कलर मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक देखने को मिलता है। यदि Honda CB1000 Hornet SP Rivals की बात करें, तो ये बाइक Ninja Z900 को काफी भारी टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़े –
- Yamaha YZF R9: आधुनिक युग का सबसे ताकतवर स्पोर्ट बाइक, केवल ₹12 लाख से शुरू
- BMW F 450 GS एडवेंचर बाइक, केवल ₹4 लाख की कीमत पर दिसंबर में होने जा रही लॉन्च
- Mahindra XUV 700: लग्जरी इंटीरियर और 5 स्टार सेफ्टी के साथ, सिर्फ ₹16.38 लाख से शुरू
- ₹1 लाख से भी कम में Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक, पावर और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण
Dailynews24 App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।