दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारतीय बाजार में बुलेट जैसी क्रूजर बाइक को टक्कर देने के लिए एक पावरफुल स्कूटर लांच होने वाली है जिसमें 350 सीसी की ताकतवर इंजन देखने को मिलेगी दरअसल हम बात कर रहे हैं होंडा मोटर्स की ओर से आने वाली Honda Forza 350 स्कूटर के बारे में जिस कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। चलिए आज हम आपको इस स्कूटर के पावरफुल इंजन फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
स्पोर्टी लुक और भौकाली डिजाइन
Honda Forza 350 स्कूटर लुक और डिजाइन के मामले में काफी फ्यूचर स्टिक होने वाली है। आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसे काफी भौकाली डिजाइन दिया गया है, जो की देखने में किसी सुपर बाइक की तरह लगने वाली है जिसे काफी हद तक एयरोडायनेमिक बनाया गया है। जिसमें काफी यूनिक हेडलाइट शानदार हेंडलबार और कंफर्टेबल सेट दिया गया है जो की काफी कंफर्ट प्रदान करेगा।
Honda Forza 350 के इंजन और पावर
अब बात कर इस स्कूटर के ताकतवर इंजन और माइलेज की करें तो इसमें 330cc का सिंगल सिलेंडर bs6 इंजन का उपयोग किया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह इंजन 29.2 Ps की अधिकतर पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है। आपको बता दे दोस्तों इस पावरफुल इंजन के साथ स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी जिसमें हमें 30 किलोमीटर तक की माइलेज भी देखने को मिलेगा।
Honda Forza 350 के कीमत
Honda Forza 350 स्कूटर को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफीशियली तौर पर इसके कीमत और लॉन्च डेट को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह स्कूटर हमें 2025 के आखिर तक देखने को मिलेगी जहां पर इसकी कीमत 3.70 लाख रुपए बताई जा रही है।
इन्हे भी पढें…
- Zontes 350R स्पोर्ट बाइक, 350cc की पावरफुल इंजन और फ्यूचरिस्टिक लुक का मिश्रण
- Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स का अनोखा मेल
- Keeway V302C क्रूजर बाइक, पावर और परफॉर्मेंस हर मामले में Royal Enfield से बेहतर
- KTM 125 Duke स्पोर्ट बाइक, केवल ₹18,000 की डाउन पेमेंट पर अब आसानी से होगा आपका