OLA की चुनौती बना Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में 80KM रेंज के साथ स्टाइलिश Look

Souradeep

Published on:

Follow Us

Honda QC1 Price: क्या आप ऑफिस कॉलेज या फिर रोज के आने जाने के लिए कोई पावरफुल साथ ही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे है। और यदि आपका बजट ₹1,00,000 से कम है, तो आप Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर सकते है। क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 80KM की रेंज देखने को मिलता है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें सिर्फ 80KM की Range ही नहीं बल्कि इसी के साथ किफायती कीमत में स्टाइलिश डिजाइन, बढ़ा सा बूट स्पेस और साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि भी देखने को मिलता है। जो इस स्कूटर को इसके प्राइस रेंज में बेस्ट बनाता है। तो चलिए Honda QC1 Battery, Features साथ ही इसके कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है।  

Honda QC1 Battery    

Honda QC1 Battery    
Honda QC1 Battery

Honda QC1 Electric Scooter पर हमें Honda कंपनी के तरफ से इसके प्राइस के अनुसार काफी स्टाइलिश Look और साथ ही पावरफुल Performance देखने को मिलता है। तो यदि Honda QC1 Battery की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 1.5kWh का बैटरी दिया गया है। और वहीं हम यदि इसके रेंज की बात करें, तो Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 80KM की रेंज देखने को मिलता है। 

Honda QC1 Features 

Honda QC1 Features 
Honda QC1 Features

Honda के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी सारे काम के फीचर्स भी Honda के तरफ से देखने को मिलता है। तो यदि Honda QC1 Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें LED हैडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26L का बढ़ा सा बूट स्पेस, ड्रम ब्रेक, और साथ ही कई सारे राइडिंग मोड, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें  शक्तिशाली इंजन के साथ Hyundai की इस कार का जल्द होगा बाज़ार में प्रवेश

Honda QC1 Price    

Honda QC1 Price    
Honda QC1 Price

यदि आप आपके लिए कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जो स्टाइल में भी अच्छा हो और साथ ही Performance में भी दमदार हो तो आप Honda QC1 को खरीदने का प्लान कर सकते है, क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ ₹90,000 है। और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक ही STD वेरिएंट में उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी काफी भारी टक्कर दे रही है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  भारत की सड़कों का राजा करने आई ये Hero Splendor Plus की बाइक, अब केवल 24,500 में लेकर जाएं अपनें घर